एकतरफा प्रेम में युवती व उसके साथी को चाकू से गोद कर उतारा था मौत के घाट, गिरफ्तार

कुतरा में 14 जुलाई को हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती व उसके साथ को चाकू मार दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 12:14 AM

कुतरा. कुतरा में चाकू से गोद कर दोहरे हत्याकांड के सात दिन बाद पुलिस ने आरोपी राजू नाग को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात के बाद से पुलिस लगातार दबाव बनाये हुए थी, जिस कारण आरोपी राजू नाग अदालत में सरेंडर करने की फिराक में था. लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को मीडिया से जानकारी साझा करते हुए पुलिस ने पूरे वारदात का पर्दाफाश किया. 14 जुलाई की रात कुतरा के तुनमुरा काशीपाड़ा में इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. काशीपड़ा में रहनेवाली 22 वर्षीय लिप्सा केरकेट्टा और उसके दोस्त रमाबहाल निवासी 24 वर्षीय प्रताप लकड़ा पर राजू ने चाकू से हमला किया था. काशीपाड़ा निवासी जॉन केरकेट्टा के यहां ड्राइवर की नौकरी करनेवाला राजू उसकी इकलौती बेटी से प्यार करता था. 14 जुलाई की रात लगभग 10 बजे जॉन के घर पर राजू आया था. उसने लिप्सा को अपने साथ ले जाने की जिद की और जबरदस्ती करने लगा. इस पर लिप्सा के माता-पिता के साथ उसकी बहस हो गयी. बहस ज्यादा बढ़ जाने पर मां-बाप के सामने ही राजू ने चाकू से लिप्सा पर कई हमले कर दिये. माता-पिता पूरी कोशिश करने के बावजूद अपनी बेटी को बचा नहीं पाये थे. उस समय वहां लिप्सा का दोस्त प्रताप भी मौजूद था. वह बीच-बचाव करने आया, तो राजू ने उसपर भी चाकू से हमला कर दिया. खुद को बचाने का प्रयास कर रहे प्रताप को राजू ने दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से मारा. लिप्सा और प्रताप दोनों को कुतरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने लिप्सा को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रताप को राउरकेला सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया था. लेकिन आरजीएच में प्रताप को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था.

घटना के बाद से ही फरार था राजू

वारदात को अंजाम देकर आरोपी राजू मौके से फरार हो गया था. इधर परिजनों की सूचना पर कुतरा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की थी. जांच के लिए दो अलग-अलग टीमें बनायी गयी थी, जो राजू को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थीं. शनिवार की शाम पुलिस को पता चला कि राजगांगपुर प्रखंड के जउरुमाल इलाके के जंगल में राजू है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू, टी शर्ट, चप्पल आदि बरामद किया है. आरोपी को अदालत में पेश कर दिया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. कुतरा थाना प्रभारी मनोरंजन बिशी की अगुआई में जांच जारी है. रविवार को एसडीपीओ अभिषेक पाणिग्राही ने वारदात से जुड़ी सभी जानकारी साझा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version