Rourkela News: राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) की ओर से छेंड, जनता निवास गली और मधुसूदन मार्ग में चल रहे भवन निर्माण के कार्य को रुकवा दिया गया है. बगैर अनुमति निर्माण कार्य चलने की शिकायत पर यह कार्रवाई किये जाने की बात आरएमसी अधिकारियों ने कही है. हालांकि शहर के और भी कई इलाके हैं जहां इस तरह से निर्माण चल रहा है, उस पर भी लगाम कसने की मांग हो रही है.
निर्देशों की नाफरमानी पर की कार्रवाई
आरएमसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर जारी तस्वीरों में बताया है कि छेंड में एक्सिस बैंक के सामने एक भवन का निर्माण बगैर अनुमति के किया जा रहा था. इसी तरह जनता निवास गली में भी ऐसे ही नियमों को ताक पर रखकर निर्माण हो रहा था. मधुसूदन मार्ग में भी बगैर संबंधित विभाग की अनुमति के निर्माण कार्य चल रहा था. तीनों ही निर्माण को लेकर आरएमसी ने संज्ञान लिया था और नियमों के अनुरूप कार्य करने की हिदायत दी थी, लेकिन लगातार नाफरमानी किये जाने पर शुक्रवार को निगम की ओर से यह कार्रवाई की गयी है.
संकुचित हो रही है माडु़ महाराज गली
शहर के मुख्यमार्ग डेली मार्केट में स्थित माड़ु महाराज गली लगातार संकुचित होती जा रही है. पहले से संकुचित इस मार्ग में भी नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य हो रहे हैं. स्थानीय लोग इसे लेकर आरएमसी से संज्ञान लेने की मांग कर रहे हैं. सड़क के लिए जो हिस्सा समर्पित है, उसे भी कब्जाने की कोशिश हो रही है, जिससे सड़क और भी संकुचित हो जायेगी. अभी जितनी सड़क है उसमें इमरजेंसी वाहनों के प्रवेश करने की कोई संभावना नहीं है और भविष्य में अवैध निर्माण से सड़क और भी संकुचित हो सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है