Rourkela News: चक्रधरपुर रेल एडीआरएम ने किया डुमेरता समेत अन्य स्टेशनों का निरीक्षण

चक्रधरपुर रेल मंडल के एडीआरएम अजित कुमार ने डुमेरता समेत अन्य स्टेशनाें का दौरा कर वहां चल रही रेल परियोजना का निरीक्षण किया तथा निर्धारित समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 10:33 PM

Rourkela News : दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के एडीआरएम अजित कुमार ने मंगलवार को डुमेरता समेत अन्य स्टेशनाें का दौरा किया. इस दौरान वहां चल रही रेल परियोजना का निरीक्षण किया तथा निर्धारित समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने यात्री सुविधाओं तथा कार्यरत कर्मचारियों को काम के दौरान होने वाली असुविधाओं की भी जानकारी ली. मंगलवार की सुबह वे अपने विशेष सैलून से राउरकेला स्टेशन पहुंचे थे. यहां से ही बंडामुंडा की ओर रवाना हुए. बंडामुंडा की ओर से वे अपने सैलून से डुमेरता, पट्टासाही व बरसुआं स्टेशन पहुंचकर वहां पर निरीक्षण किया. राउरकेला स्टेशन पहुंचने पर उनकी अगवानी के लिए राउरकेला रेलवे स्टेशन के रेलवे अधिकारी, जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी भी प्लेटफार्म नंबर सात पर पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version