17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राउरकेला के अधिवक्ताओं ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, कहा-राज्य में वकील सुरक्षा कानून लागू हो

राउरकेला के अधिवक्ताओं ने बिरजापाली नया कोर्ट से रैली निकाली. एडीएम कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इसमें राज्य में वकील सुरक्षा कानून लागू करने समेत अन्य मांगें की गयी हैं.

राउरकेला. राउरकेला वकील संघ की सामान्य परिषद के निर्णय के अनुसार शुक्रवार को वकीलों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राउरकेला अतिरिक्त जिलापाल के माध्यम से ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को एक ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन की एक प्रति ओडिशा के कानून मंत्री और बार काउंसिल ऑफ ओडिशा के अध्यक्ष को भेजी गयी है. शुक्रवार सुबह बिरजापाली स्थित नया कोर्ट परिसर से रैली लेकर वकील एडीएम कार्यालय पहुंचे. यहां राउरकेला एडीएम आशुतोष कुलकर्णी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

इन मांगों के प्रति मुख्यमंत्री का कराया ध्यानाकर्षण

इस ज्ञापन में वकीलों की प्रमुख मांगें राज्य वकील कल्याण कोष में राज्य सरकार द्वारा संयुक्त अनुदान के रूप में प्रति वर्ष 5 करोड़ रुपये के बजाय 10 करोड़ रुपये प्रदान करने, राज्य में मधुबाबू स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से सभी वकीलों को 15 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने, वकीलों की मृत्यु पर 20 लाख रुपये का मुआवजा देने, केरल की तरह कानूनी पेशा में आने वाले नये वकीलों को 10,000 रुपये मासिक वजीफा देने, वकील सुरक्षा कानून लागू करने जैसी प्रमुख मांगों पर कदम उठाने का अनुरोध किया गया है. इस बाबत बार काउंसिल ऑफ ओडिशा ने भी कई बार सरकार का ध्यान आकर्षित कराया है और इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का अनुरोध किया है.

ये रहे शामिल

इस अवसर पर राउरकेला वकील संघ के अध्यक्ष सदानंद साहू, उपाध्यक्ष राज किशोर प्रधान, सचिव देवानंद तांती, संयुक्त सचिव अनसुरु हरि डोरा, सहसचिव (एएसएम) गुरु चरण खुंटिया, कार्यकारी समिति के सदस्य सतीश त्रिपाठी, मैरी मैक्सिमा एक्का, सुमिता नंद, उदय लाकड़ा, वरिष्ठ अधिवक्ता एम. मल्लेश्वरम, अनंत विशोई, राम प्रसाद पटनायक, सरोज महापात्र, पवित्र जेना, शंकर प्रधान, कोमल साहू, सुशांत बारिक, गणेश प्रधान, प्रबाल रंजन बारिक, चंद्रभानु दास, नरेश बेोरा, स्वागतिका मोहंती, निहार रंजन सिंह, सरोज कर, प्रतिभा नायक, माधव नायक, बसंत तांडी, श्रीकांत नायक, अरुण कुशल, आशीष राउतराय, धंतिया तांडिया, श्रीकांत साहू, सौम्यरंजन बिस्वाल, भरत साहू, सरजील समासी, वनज्योत्सना सामंतराय, रवि कुमार, दीप्तिबाला बेहुरा, जेपी मुर्मू, संजय दीप, राजेश बेहेरा, नित्यानंद मोहंती, ओम प्रकाश मुंडा, भगवत प्रसाद साहू, अशोक लेंका, प्रमोद मोहंती, राजश्री मिश्रा, तारिणी किंकर दास, नरेश महापात्र, सुशील प्रधान, रेखा गुप्ता, अभिषेक कुमार, अमित तिर्की, इंद्र बहाला, अरुण गाेच्छायत समेत 100 से अधिक वकील शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें