Rourkela News: जुआ में पैसे हारने के बाद दोस्त के साथ मिलकर रची थी लूट की साजिश, तीन गिरफ्तार
Rourkela News: राजगांगपुर पुलिस ने बंदूक की नोक पर लूट मामले में शिकायतकर्ता समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है.
Rourkela News: बंदूक की नोक पर बुधवार को हुई लूट की वारदात मामले का पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में शिकायतकर्ता आकाश सिंह राठौड़ सहित राजगांगपुर के भट्टापाड़ा निवासी के गणेश राव और बगीचापाड़ा निवासी परशुराम रजक को गिरफ्तार कर कोर्ट चलान किया है. उनके पास से 1500 रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गयी कार जब्त हुई है. पुलिस के मुताबिक, कुतरा निवासी आकाश कुआरमुंडा की एक फ्लोर मिल में सेल्समेन का काम करता था. बाजार से राशि संग्रह कर उसने पैसे जुआ में लगाये थे, जो डूब गये. उसने नौकरी जाने के भय से मालिक को यह बात नहीं बतायी. उसने अपने एक दोस्त परशुराम को पूरी घटना बतायी. जिसके बाद दोनों ने मिलकर साजिश रची.
योजना बना बुधवार शाम पांच बजे घटना को दिया अंजाम
बुधवार शाम करीब पांच बजे जब आकाश टेंपो में ड्राइवर के साथ कुआरमुंडा जा रहा था, तभी योजनानुसार परशुराम ने अपने एक अन्य साथी के गणेश राव के साथ मिलकर एलवी प्रसाद आइ हॉस्पिटल के पास टेंपो को रोककर आकाश के हाथ से बैग छीनकर फरार हो गया था. बाद में आकाश ने राजगांगपुर थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. जांच के दौरान पुलिस ने उसके मोबाइल डाटा को खंगालने पर पाया कि उसके मोबाइल से पैसों का लेन-देन हुआ था. कड़ाई करने पर आकाश ने इसका खलाशा किया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट चलान किया.
भुवनेश्वर : चार करोड़ की धोखाधड़ी में तीन गिरफ्तार
ओडिशा पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक सतर्कता शाखा ने चार करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप में एक सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी (एसीटीओ) और दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सतर्कता विभाग ने वाणिज्यिक कर सीटी और जीएसटी, भुवनेश्वर के अधिकारियों द्वारा वैट की वापसी एवं 4,03,09,723 रुपये की राशि के वितरण के लिए अपने आधिकारिक अधिकार का दुरुपयोग करके सरकारी धन के कथित दुरुपयोग में उनकी संलिप्तता के प्रथम दृष्टया सबूत मिलने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया. सतर्कता विभाग ने एक बयान में कहा कि जांच के दौरान पता चला कि सत्यकी पटनायक और दीप्तिकांत चौधरी ने सीटी एवं जीएसटी, भुवनेश्वर के अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके एक कंपनी की ओर से जाली और मनगढ़ंत अपील दायर की तथा 4,03,09,723 रुपये की हेराफेरी की. जांच रिपोर्ट के आधार पर सतर्कता विभाग ने पटनायक, चौधरी (निजी व्यक्ति) और अविनाश प्रधान, कर्मचारी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है