Rourkela News: राउरकेला में पांच हाथियों को ट्रेन हादसे का शिकार बनने से बचाने में कृत्रिम बुद्धिमता या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) तकनीक मददगार साबित हुई है. वन विभाग की ओर से रणनीतिक स्थल पर लगाये गये एआइ आधारित कैमरों ने हाथियों के झुंड का पता लगाया. उनकी गतिविधियों के बारे में तत्काल रेलवे को सूचित कर सतर्क किया. जिससे समय रहते ट्रेन को रोक लिया गया और एक संभावित दुर्घटना टल गयी.
10 सेकेंड में 360 डिग्री रोटेट होते हैं एआइ आधारित कैमरे
राउरकेला डीएफओ यशोवंत सेठी ने एआइ कैमरों की मदद से रेल मार्ग पर होनेवाली हाथियों की मौत को रोकने में कामयाबी मिलने की बात कही है. सोमवार को डीएफओ कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इस बारे में जानकारी दी. बताया कि हाथियों की मौत की रोकथाम को लेकर ओडिशा में पहली बार राउरकेला वन विभाग की ओर से हाई डेफिनेशन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) कैमरे लगाने का पायलट प्रोजेक्ट हाथ में लिया गया है. इसके माध्यम से हाथियों के आने-जाने के मार्ग पर काफी ऊंचाई पर टावर बिठाकर एआइ कैमरे लगाये गये हैं. यह हाई डेफिनेशन एआइ कैमरे रात में तीन से पांच किलोमीटर के दायरे में हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ प्रति 10 सेकेंड में 360 डिग्री रोटेट होते हैं.
सोनपर्वत रिजर्व फॉरेस्ट में हाथियों की गतिविधि की एआइ कैमरे ने दी थी सूचना
राउरकेला वन विभाग की ओर से एआइ कैमरे लगाने के 10 दिन बाद छह दिसंबर को 28 हाथियों के एक झुंड से निकल कर पांच हाथी सोनापर्वत रिजर्व फॉरेस्ट के पास रेल लाइन की ओर जा रहे थे. एआइ कैमरे ने इन हाथियों को डिटेक्ट कर वन विभाग को मैसेज भेजा. वन विभाग की ओर से स्थापित सिग्नलिंग सिस्टम में लाल बत्ती जलते ही तुरंत रेलवे विभाग को सूचित किया गया. इस दौरान वहां से गुजर रही एक ट्रेन को रेलवे ने तत्काल रोक दिया. जिसे हाथियों के सुरक्षित तरीके से रेल लाइन पार करने के बाद गंतव्य के लिए रवाना किया गया. जिससे एक संभावित दुर्घटना टल जाने की बात डीएफओ श्री सेठी ने कही है.
पायलट प्रोजेक्ट की कामयाबी के बाद अन्य सेक्शन में भी लगेंगे एआइ कैमरे
डीएफओ श्री सेठी ने कहा कि राउरकेला वन विभाग की ओर से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लगाये गये एआइ कैमरों की सफलता के बाद इन्हें अन्य वन सेक्शन में भी स्थापित करने की योजना है. उन्होंने कहा कि वन विभाग की ओर से अब तक महीपानी, सोनाखान, डोलाकुदर व चांदीपोष में टावर समेत हाई डेफिनेशन एआइ कैमरे लगाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है