एम्स भुवनेश्वर ने दुर्लभ स्कैल्प ट्यूमर का किया सफल ऑपरेशन
म्स भुवनेश्वर ने खोपड़ी ट्यूमर का सफल ऑपरेशन करते हुए पश्चिम बंगाल के 51 वर्षीय पुरुष (रवींद्र बिशुई) को नया जीवन दिया
भुवनेश्वर. एम्स भुवनेश्वर ने खोपड़ी ट्यूमर का सफल ऑपरेशन करते हुए पश्चिम बंगाल के 51 वर्षीय पुरुष (रवींद्र बिशुई) को नया जीवन दिया. एम्स भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक डॉ आशुतोष विश्वास ने ऐसे दुर्लभ ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों के समूह को बधाई दी. उन्होंने ओडिशा के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के लोगों को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय संस्थान की प्रतिबद्धता दोहरायी. एम्स से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस मरीज ने इलाज के लिए विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में गया, लेकिन उसे इलाज से इनकार कर दिया गया और अंततः वह एम्स, भुवनेश्वर के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में पहुंचा. एम्स भुवनेश्वर की एक बहु-विषयक टीम ने बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ संजय कुमार गिरि के मार्गदर्शन में उपचार रणनीति तैयार की. इस टीम में इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, एनेस्थिसियोलॉजी और पैथोलॉजी के विशेषज्ञ शामिल थे. रवींद्र बिशुई को लंबे समय से चली आ रही खोपड़ी की सूजन को ठीक करने के लिए जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ा, जिससे वह दो दशकों से अधिक समय से परेशान थे. चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिलीप कुमार परिदा ने भी डॉक्टरों की टीम को ऐसे अद्भुत कार्य के लिए शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है