Jharsuguda News: झारसुगुड़ा के वीर सुरेंद्र साय एयरपोर्ट से चार नये रूट पर विमान सेवा नववर्ष से शुरू होने की सूचना कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री मोहन माझी ने एक्स पर साझा की थी. इसके बाद अब सभी यह जानने को इच्छुक हैं कि यह विमान सेवा कब से और किस रूट पर शुरू होगी. दो दिन पहले ही विमान सेवा प्रदाता कंपनी स्टार एयर ने भी झारसुगुड़ा से अतिशीघ्र सेवा शुरू करने की सूचना एक्स पर दी है. वहीं हैदराबाद-झारसुगुड़ा सेक्टर के लिए इंडिगो व स्टार एयर दोनों ही कंपनियों ने डीजीसीए के पास लिखित आवेदन किया है.
स्टार एयर ने तीन रूट पर विमान सेवा शुरू करने की जतायी इच्छा
इसके अलावा अन्य तीन सेक्टरों मुंबई-झारसुगुड़ा, झारसुगुड़ा-लखनऊ-अयोध्या व झारसुगुड़ा-रायपुर सेक्टर में भी सेवा शुरू करने की इच्छा स्टार एयर की ओर से व्यक्त किये जाने की सूचना मिली है. जानकारी के अनुसार, नये वर्ष यानी की एक जनवरी से 10 जनवरी के बीच स्टार एयर झारसुगुड़ा से अपनी विमान सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है. करीब एक माह पहले ही उक्त विमान सेवा प्रदान करने वाली संस्था के पदाधिकारियों ने झारसुगुड़ा एयरपाेर्ट का दौरा किया था. साथ ही विमान चलाने से संंबंधित व्यवसाय की जानकारी ली थी.
झारसुगुड़ा-हैदराबाद सेक्टर में बंद है विमान सेवा
झारसुगुड़ा-हैदराबाद सेक्टर में स्पाइसजेट विमान सेवा दे रहा था. लेकिन विमान की कमी के कारण स्पाइसजेट ने इस सेक्टर में विमान सेवा बंद कर दी थी. जिसके बाद से हैदराबाद-झारसुगुड़ा सेक्टर में विमान सेवा बंद है. वहीं दिल्ली-झारसुगुड़ा सेक्टर के लिए स्पाइसजेट की जगह इंडिगो को मौका दिया गया था और हैदराबाद-झारसुगुड़ा सेक्टर भी इंडिगो को दिये जाने की बात कही गयी थी. लेकिन डीजीसीए की ओर से कौन सा सेक्टर किस कंपनी को विमान सेवा के लिए दिया जाएगा, इसका निर्णय नहीं लिया जा सका है. फिलहाल बेंगलुरु-झारसुगुड़ा, कोलकाता-झारसुगुड़ा सेक्टर में इंडिगो की विमान सेवा चालू है. वहीं भुवनेश्वर-झारसुगुड़ा सेक्टर में एलायंस एयर की विमान सेवा चल रही है. अब नये वर्ष से झारसुगुड़ा वीर सुरेंद्र साय एयरपोर्ट से चार नये सेक्टर में विमान सेवा शुरू किये जाने की घोषणा की गयी है. लेकिन इसकी शुरुआत कब से होगी, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है