8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: अखिल भारतीय इंटर एनआइटी खेल प्रतियोगिता शुरू, फुटबॉल और लॉन टेनिस में 600 खिलाड़ी दिखायेंगे दम

Rourkela News: एनआइटी राउरकेला में अखिल भारतीय इंटर एनआइटी खेल प्रतियोगिता 2024-25 का हुआ शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. इसमें 26 एनआइटी के 600 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

Rourkela News: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी), राउरकेला के दिलीप तिर्की स्टेडियम में शुक्रवार को अखिल भारतीय इंटर एनआइटी खेल प्रतियोगिता 2024-25 का उद्घाटन हुआ. 20 अक्तूबर तक चलने वाली इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में पूरे देश के 26 एनआइटी से 600 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. ये खिलाड़ी दो प्रमुख खेलों फुटबॉल (पुरुष वर्ग) और लॉन टेनिस (पुरुष और महिला वर्ग) में प्रतिस्पर्धा करेंगे. फुटबॉल मैच राउरकेला के तीन प्रमुख स्टेडियम में आयोजित किये जा रहे हैं. इनमें बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम, इस्पात स्टेडियम और दिलीप तिर्की स्टेडियम-एनआइटी राउरकेला शामिल हैं. वहीं, पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लॉन टेनिस मैच एनआइटी राउरकेला परिसर के पीटी उषा खेल परिसर में आयोजित हो रहे हैं. प्रतियोगिता का समापन 20 अक्तूबर को शाम 7:00 बजे बिरसा चौक स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम में फुटबॉल मैच के फाइनल और समापन समारोह के साथ होगा.

एक-दूसरे को जानने का बेहतर मौका : प्रो के उमामहेश्वर राव

खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए एनआइटी राउरकेला के निदेशक प्रो के उमामहेश्वर राव ने कहा कि यह आपके लिए एक-दूसरे को जानने का एक अवसर है. नयी दोस्ती बनायें और हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ दें. चाहे आप जीतें या हारें, यह महत्वपूर्ण है कि आप आत्ममंथन करें, सुधार करें और फिर से मजबूत होकर लौटें. मैं आप सभी को इस टूर्नामेंट के लिए सफलता और अच्छी सेहत की शुभकामनाएं देता हूं. कार्यक्रम में अतिथि विशेष ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) के अधिकारी और राउरकेला के खेल उप निदेशक, सुदीप्त कुमार नायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में खेल सुविधाओं के व्यवस्थापक और संरक्षक के रूप में, यहां के खेल स्टेडियम और सुविधाएं आपको पंसद आयेंगे. एनआइटी राउरकेला के छात्र मामलों के डीन प्रो निरंजन पंडा ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में असली जीत टीमों के सामूहिक प्रयासों और आत्म-खोज में निहित होती है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिभागी उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जो खुद को फिट रखना और खेलों में संलग्न होना चाहते हैं. एनआइटी राउरकेला के रजिस्ट्रार प्रो रोहन धीमान ने राउरकेला नगर निगम के आयुक्त अशुतोष कुलकर्णी, अतिथि विशेष सुदीप्त कुमार नाइक, स्थानीय प्रशासन और राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) प्रशासन का बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम और इस्पात स्टेडियम में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आभार जताते हुए कहा कि इन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियमों में मैचों की मेजबानी का उद्देश्य राउरकेला की विश्वस्तरीय खेल संरचना को बढ़ावा देना और प्रदर्शित करना है.

टूर्नामेंट के निरीक्षक ने व्यवस्था की सराहना की

उद्घाटन समारोह के दौरान एनआइटी राउरकेला के स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के अध्यक्ष प्रो राजीव कुमार पंडा ने सभी प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने प्रतिभागियों की विविधता पर जोर दिया, जो देश के विभिन्न हिस्सों से आये हैं, और उम्मीद जतायी कि सभी प्रतिभागी एनआइटी राउरकेला से मधुर यादे लेकर लौटेंगे. एनआइटी जालंधर के छात्र गतिविधि और खेल अधिकारी तथा इस टूर्नामेंट के निरीक्षक विजय के मिश्रा ने एनआइटी राउरकेला में खिलाड़ियों के लिए एक आरामदायक माहौल और अनुकूल व्यवस्था की सराहना की. एनआइटी राउरकेला के खेल सोसायटी के उपाध्यक्ष प्रो मोहम्मद खालिद गुल और प्रो वेंकट आर नाइक के साथ-साथ छात्र गतिविधि और खेल अधिकारी सी अलागेसन ने इस कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. टूर्नामेंट के संयोजक प्रो मोहम्मद खालिद गुल ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया.

यह टीमें हैं शामिल

एमएनआइटी भोपाल, एनआइटी अगरतला, एनआइटी आंध्र प्रदेश, एनआइटी अरुणाचल प्रदेश, एनआइटी कालीकट, एनआइटी दिल्ली, एनआइटी दुर्गापुर, एनआइटी हमीरपुर, एनआइटी जयपुर, एनआइटी जालंधर, एनआइटी जमशेदपुर, एनआइटी कुरुक्षेत्र, एनआइटी मणिपुर, एनआइटी मेघालय, एनआइटी मिजोरम, एनआइटी नागालैंड, एनआइटी नागपुर, एनआइटी पटना, एनआइटी पुडुचेरी, एनआइटी रायपुर, एनआइटी राउरकेला, एनआइटी सिलचर, एनआइटी सूरथकल, एनआइटी त्रिची, एनआइटी वारंगल और एसवीएनआइटी सूरत.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें