27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela New : पूर्व छात्रों ने यूजीआइइ को देश का नंबर वन संस्थान बनाने का लिया संकल्प

Rourkela New : उत्कलमणि गोपबंधु इंजीनियरिंग में एलुमनाई मीट टेक स्पार्क-2025 का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया.

Rourkela New : उत्कलमणि गोपबंधु इंजीनियरिंग संस्थान परिसर में 9 फरवरी को यूजीआइइ एलुमनाई मीट टेक स्पार्क-2025 का आयोजन किया गया. इसमें सुबह के सत्र में मुख्य अतिथि राउरकेला के विधायक शारदा प्रसाद नायक थे. अन्य अतिथियों में यूजीआइइ के पूर्व प्राचार्य बाणेश्वर प्रसाद सिंह, क्षेत्र मोहन पंडा, प्रताप चंद्र रथ, भ्रमर बढ़ेई और प्राचार्या प्रगति दास मंचासीन थे. मुख्य अतिथि ने पहली बार लिखित यूजीआइइ के एंथेम गायन का वीडियो जारी किया गया. यह पारस्मिता विशाल के द्वारा लिखा गया था और गुरु प्रसाद दास ने इसे कंपोज किया है.

विधायक ने संरचना विकास के लिए डीएमएफ का उपयोग करने का सुझाव दिया

अपने संबोधन में शारदा प्रसाद नायक ने कहा कि यदि हम सभी पूर्व छात्र कड़ी मेहनत करें, तो इस संस्थान को देश का नंबर वन संस्थान बना सकते हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि इस उत्सव को केवल राउरकेला में ही नहीं, बल्कि देश के विभिन्न भागों में मनाने का प्रयास किया जाना चाहिए. चूंकि यहां देश के सभी कोनों से छात्र हैं, इसलिए हम अपने संबंधों को और मजबूत कर सकते हैं. संस्था की बेहतरी के लिए हम सभी को मुख्यमंत्री, सांसद और जिलापालों को पत्र लिखना चाहिए. पत्र में यूजीआइइ के विकास के साथ-साथ परिसर में स्टाफ क्वार्टर, ऑडिटोरियम और खेल के मैदान जैसी अन्य सुविधाओं के लिए डीएमएफ फंड के उपयोग का भी उल्लेख किया जायेगा.

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरस्कृत

यूजीआइइ की प्राचार्या प्रगति दास ने सभी पूर्व छात्रों को उनकी मदद और सहयोग के लिए शुभकामनाएं दी. मुख्य अतिथि ने संस्थान की स्मारिका टेक स्पार्क-2025 का अनावरण किया. इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें वाद-विवाद प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के विजेताओं को सम्मानित किया गया. द्वितीय एवं तृतीय वर्ष 2023-24 में सभी शाखाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कोमल गंधा बांसुरी अकादमी ने लोकगीतों के साथ सुन्दर बांसुरी का मिश्रण प्रस्तुत किया. अमर साहू को 2024-25 में संगठन में उनके योगदान के लिए सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में सम्मानित किया गया.

सिर्फ इंजीनियर ही नहीं, यूजीआइइ ने कई मंत्री व विधायक भी दिये : आलोक वर्मा

दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि राउरकेला स्टील प्लांट के कार्यवाहक निदेशक इंजीनियर आलोक वर्मा थे. उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र मिलन समारोह सिर्फ सहपाठियों का समागम नहीं, बल्कि यह संस्थान का परिवार भी है. राउरकेला इस्पात संयंत्र में विभिन्न पदों पर लगभग 800 यूजीआइइइ से निकले कर्मचारी हैं. संस्था के अध्यक्ष, प्रोफेसर और कर्मचारी समाज की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यूजीआइइआइ ने न केवल इंजीनियर तैयार किये हैं, बल्कि केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, विधायक शारदा प्रसाद नायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री बिश्वेश्वर टुडू जैसी कई सार्वजनिक हस्तियां भी तैयार की हैं.

यूजीआइइ की वेबसाइट का हुआ लोकार्पण

मौके पर यूजीआइइ की वेबसाइट को मुख्य अतिथि इंजीनियर आलोक वर्मा ने जनता को समर्पित किया. मुख्य अतिथि ने राउरकेला के उद्यमी अशोक अग्रवाल, राजेश डोदिया और प्रवीण जैन को सर्वश्रेष्ठ उद्यमी के रूप में सम्मानित किया तथा यूजीआइआइ के पूर्व अध्यक्ष और सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को भी सम्मानित किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष इंजी. आदित्य कुमार महापात्र ने अतिथियों का परिचय कराने के बाद स्वागत संबोधन दिया. एसोसिएशन के महासचिव इंजी. शुभेंदु पंडा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी .उन्होंने संस्था का नेतृत्व करने के लिए सभी पूर्व छात्रों से सहायता और सहयोग मांगा. एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष इंजी प्रशांत कुमार बेहरा ने भी अपने विचार रखे. डॉ समीर आचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में प्रफुल्ल प्रधान, बैलोचन सामल, ललिटेंदु मिश्रा, सजल बनर्जी, सचिव तापस जेना, अनादि चरण विशाल, नीलांबर महालिक, कोषाध्यक्ष पर्वत रंजन त्रिपाठी, मनोज महंत, प्रदीप साहू, कस्तुब पंडित, जितेंद्र शतपथी, प्रशांत पाणीग्रही, पंकज सामंत, सुभाषिनी जेना और सक्रिय सदस्य बसंत साहबी, हिमांशु प्रधान, इप्सिता मिश्रा, महेश डनसेना, अभिषेक सिंह, अमर साहू, शिवप्रसाद साहू और अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें