17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News : रुपये लूटने का विरोध करने पर डंडे से पीट कर महिला की कर दी थी हत्या

19 जनवरी को हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Rourkela News :

कुचिंडा अनुमंडल महुलपाली थाना अंतर्गत बारघर गांव में शांतिलता राणा(75) की 19 जनवरी को अज्ञात लोगों ने सिर पर हमला कर हत्या कर दी थी. घटना वाले दिन मृतका की बेटी टिकेश्वरी मां को घर में अकेली छोड़कर पास के कादोदर गांव में शादी में शामिल होने गयी थी. 21 जनवरी की सुबह 9 बजे टिकेश्वरी का बड़ाभाई परमेश्वर मां से मिलने आया था. दरवाजा खोल कर अंदर जाने पर मां को मृत पाया और बहन टिकेश्वरी को सूचित किया. टिकेश्वरी और परमेश्वर ने थाने जाकर लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. महुलपाली पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की थी. जांच के दौरान पुलिस ने बारघर गांव के अजीत उर्फ शुक्रू सेठी (36), सुजीत सुरजुलिया(24), बिक्रम हरिजन(38) को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में उपयोग किये गये खून से सने डंडे को जप्त किया है. मृतका के पास से लूटे गये रुपये में से 110 रुपये आरोपियों के पास से पुलिस ने जब्त किये हैं. शुक्रवार की शाम को कुचिंडा एसडीपीओ अमिताभ पंडा ने कुचिंडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी सूचना दी है. पंडा ने बताया मृतका कुसना बेचती थी. उसके पास ओल्ड एज पेंशन के साढ़े तीन हजार समेत कुछ और नकद रुपये थे जिसे वो अपने गले में बंधे एक कपड़े की थैली में रखती थी. तीनों आरोपी मृतका के घर कुसना पीने गये थे. मृतका को अकेले देख उसके गले में लटके रुपए की थैली को छीनने की कोशिश की. मृतका के विरोध करने और अपनी पहचान छुपाने के चलते आरोपियों ने उसे डंडे से मार गिराया और रुपये लेकर भाग गये. हत्या की गुत्थी सुलझाने में थाना प्रभारी सुमित फिरोज एक्का, सब इंस्पेक्टर सुजीत महंत,एएसआई अंजन कुमार,कांस्टेबल सुरेश साहू की टीम शामिल थे. तीनों आरोपियों को शुक्रवार देर शाम अदालत में पेश कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें