अनुगुल में करंट लगने से एक और हाथी की मौत
ओडिशा के अनुगुल जिले के बंटाला वन रेंज के अंतर्गत एक गांव में बिजली का झटका लगने से एक और हाथी की मौत हो गयी
अनुगुल . ओडिशा के अनुगुल जिले के बंटाला वन रेंज के अंतर्गत एक गांव में बिजली का झटका लगने से एक और हाथी की मौत हो गयी.सूत्रों के अनुसार, वयस्क हाथी जिले के तलगड़ा पंचायत के कांटामेघा गांव में भटक गया था. वह भोजन की तलाश में गांव के बाहर एक केले के बगीचे में चला गया. सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने टस्कर को बगीचे के अंदर मृत पाया और वन विभाग को सूचित किया. अनुगुल डिवीजन के वन अधिकारियों की एक टीम कांतामेघा गयी और जांच शुरू की. उन्हें पचीडर्म के तने के चारों ओर एक बिजली का तार लिपटा हुआ मिला.उन्हें संदेह था कि किसी ने जंगली जानवरों को दूर रखने के लिए बगीचे में बिजली का तार बिछा दिया है. वन अधिकारियों ने कहा कि हाथी शायद बिजली के तार के संपर्क में आ गया और उसकी मौत हो गयी. उन्होंने हाथी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल को इसी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बदाहिंसा गांव में करंट लगने से एक और हाथी की मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है