Rourkela News: किरमिरा ब्लाॅक अध्यक्ष के पति पर पीआरआइ सदस्यों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप
-जिला परिषद अध्यक्ष समेत अन्य पीआरआइ सदस्यों ने लगाया संगीन आरोप, प्रशासन से लगायी सुरक्षा की गुहार
-जिला परिषद अध्यक्ष समेत अन्य पीआरआइ सदस्यों ने लगाया संगीन आरोप, प्रशासन से लगायी सुरक्षा की गुहार Rourkela News : झारसुगुड़ा जिला किरमिरा ब्लॉक अध्यक्ष के पति तेजराज साहू के खिलाफ पंचायतीराज संस्था (पीआरआइ) के सदस्यों ने गाली- गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. साथ ही प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी गयी है. मंगलवार को प्रेसवार्ता कर जिला परिषद अध्यक्ष तुलावती मिंज व पीआरआइ सदस्यों ने बताया गया कि किरमिरा ब्लाॅक कार्यालय में सोमवार को अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक के बाद विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच और साथी सदस्य विकास कार्यों को कैसे गति दी जाये, इस पर चर्चा करने के लिए बीडीओ कार्यालय गये थे. लेकिन जब वे चर्चा कर रहे थे, तो ब्लॉक अध्यक्ष के पति कुछ युवकों के साथ घुस गये और चर्चा कर रहे पीआरआई सदस्यों के साथ बदसलूकी की. पीआरआई सदस्यों ने किरमिरा ब्लॉक अध्यक्ष के पति और उनके लोगों से अपनी जान का खतरा बताते हुए जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी है. इन सभी घटनाओं को लेकर उन्होंने जिलाधीश व एसपी से लिखित शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. प्रेस वार्ता में जिला परिषद अध्यक्ष तुलावती मिंज, किरिमिरा जिला परिषद सदस्य रीता बाग, अरदा सरपंच झारपानी पोरहा, सुलेही सरपंच संगीता पटेल, नक्सापाली सरपंच प्रियदर्शिनी घुगर, जी पानपाली सरपंच राममनी सा, किरमिरा समिति सदस्य बसंती धुरुआ, अरदा समिति सदस्य गोलापी गोर्डिया, जी पानपाली समिति के सदस्य कृष्णचंद्र प्रधान, भीमजोर के सरपंच मान बाग, भीमजोर समिति के सदस्य सिद्धार्थ खरसेल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है