Bhubaneswar News: ओडिशा के खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने अयोग्य लाभार्थियों से अपील की है कि वे कार्रवाई का सामना करने से पहले अपने राशन कार्ड तत्काल सरेंडर कर दें. उन्होंने बताया कि ओडिशा में उच्च आय वर्ग के लोग और सरकारी अधिकारी राशन कार्ड का लाभ उठा रहे थे. उन्होंने इन लोगों से उन कार्डों को लौटाने का अनुरोध किया, जिन्हें उन्होंने कथित रूप से धोखाधड़ी के माध्यम से प्राप्त किया था. उन्होंने कहा कि इ-केवाइसी सत्यापन प्रक्रिया के दौरान यह सामने आया कि कई आयकरदाताओं सहित अधिकारी, ओएएस अधिकारी और डॉक्टर खाद्य सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थी थे. उन्होंने वास्तव में पहले राशन कार्ड हासिल कर लिया था. मैं उनसे अपील करता हूं कि वे जल्द से जल्द अपने कार्ड लौट दें. उन्होंने अयोग्य लाभार्थियों को चेतावनी दी कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी क्योंकि उन्होंने गरीबों के लिए आवंटित राशन कार्ड का लाभ उठाया है.
दस्तावेजों की जांच शुरू, धोखाधड़ी कर लाभ लेने वालों पर होगी कार्रवाई
मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने कहा कि हमने दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है. जो लोग धोखाधड़ी के माध्यम से लाभार्थी बने हैं, उन्हें पकड़ा जायेगा. हम उन्हें सूची से निश्चित रूप से बाहर करेंगे. इसके पहले, उन्हें अपने कार्ड स्वेच्छा से वापस कर देने चाहिए, ताकि गरीब लाभार्थियों को लाभ मिल सके. अगर जरूरत पड़ी, तो उन्हें अपराध के लिए दंडित किया जायेगा. राशन कार्ड जारी होने की तारीख से जुर्माना लगाकर उनसे पैसा वसूल किया जायेगा. मंत्री ने हाल ही में यह खुलासा किया था कि पिछले सरकार के दौरान लगभग 4 लाख आयकरदाताओं ने राशन कार्ड का लाभ उठाया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है