18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: आरएसएस व जीएमएम के कारण नहीं मिला 39 महीने का एरियर : हिमांशु बल

Rourkela News: आरएसपी मान्यता यूनियन चुनाव को लेकर राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ की ओर से फर्टिलाइजर टाउनशिप में रैली निकाल कर प्रचार-प्रसार किया गया.

Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट में 12 नवंबर को होनेवाले मान्यता यूनियन चुनाव को लेकर यूनियनों का चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है. रविवार को बीएमएस संबद्ध राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ (रिक्स) की ओर से फर्टिलाइजर टाउनशिप में चुनावी रैली निकाली गयी. सुबह 10 बजे बीएमएस का बैनर व झंडा लेकर मंगला मंदिर चौक के पास समर्थक एकत्रित हुए तथा वहां से चुनावी रैली निकाली गयी. जो गुंडिचा मंदिर होकर बी ब्लॉक, नारायण मार्केट, लोकनाथ मार्केट, टांगरपाली चौक होते हुए आइडीएल व जलदा बी ब्लॉक व सी ब्लॉक तक गयी. इसमें हिमांशु बल, सुरेंद्र कंसारी, बेनेडिक्ट तिर्की, निरंजन पटेल, राजेंद्र मोहंती, अनवरी बेगम, भागीरथी पति ने नेतृत्व लिया.

श्रमिकों की ग्रेच्युटी में सीलिंग लगाने का भी यूनियनों ने नहीं किया विरोध

जलदा सी ब्लॉक चौक पर आयोजित चुनावी सभा में बीएमएस नेता हिमांशु बल ने कहा कि गत 22.10.2021 को वेतन समझौता को लेकर एमओयू पर दस्तखत होने के बाद 1.4.2020 तक का एरियर मिला, लेकिन 39 महीनों का एरियर नहीं मिला. आरएसपी ने भी यह एरियर देने से इन्कार कर दिया है. उन्होंने इसके लिए राउरकेला श्रमिक संघ व गांगपुर मजदूर मंच को जिम्मेदार ठहराया. कहा कि आरएसपी में 2014 से नाैकरी पानेवाले युवा श्रमिकों की ग्रेच्युटी में सीलिंग लगा दी गयी. लेकिन इस दौरान किसी यूनियन ने इसका विरोध नहीं किया. लेकिन एमओयू पर दस्तखत होने के बाद गत 26.11.2021 को बाकी कर्मचारियों की ग्रेच्युटी में सीलिंग लगाने को लेकर विज्ञप्ति निकाली गयी. तब भी किसी श्रमिक संगठन ने विरोध नहीं किया. केवल रिक्स ने उच्च न्यायालय की शरण ली है, जिससे न्याय मिलने की उम्मीद है.

रिक्स को भारी मतो से जिताने का आह्वान किया

हिमांशु बल ने श्रमिक कल्याण के लिए बीएमएस संबद्ध रिक्स को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया. इससे पहले सेक्टर-4 स्थित बीएमएस कार्यालय से रैली निकालने के बाद यह रैली फर्टिलाइजर टाउनशिप पहुंची थी. इस दौरान प्रदोष पंजा, ललित सुंदर जेना, उमाकांत सामल, संजय दास, विकास प्रधान, संजीव पति, त्रिलोचन नायक, सत्यानंद दास, राजेंद्रनाथ महांत व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें