Sambalpur News: नुआखाई भेंटघाट में भारती कला परिषद के कलाकारों ने नृत्य से बांधा समा
Sambalpur News: एचीवर्स हेल्पिंग फाउंडेशन का तृतीय नुआखाई भेंटघाट समारोह बरगढ़ स्थित बीजू पटनायक टाउन हॉल में आयोजित हुआ. इसमें कलाकारों ने नृत्य-गीत से समा बांधा
Sambalpur News: पश्चिम ओडिशा के बरगढ़ स्थित बीजू पटनायक टाउन हाल में अग्रणी सामाजिक संस्था एचीवर्स हेल्पिंग फाउंडेशन की ओर से तीसरा नुआखाई भेंटघाट कार्यक्रम शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. फाउंडेशन के अध्यक्ष दिवाकर माझी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री भागवत प्रधान, विशिष्ट अतिथि बरगढ़ की नगरपाल कल्पना माझी, वरिष्ठ नागरिक संघ के सचिव केदार मिश्र, सामाजिक कार्यकर्ता यशवंत मेहर, भारत सरकार के रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन विभाग के सेवानिवृत्त मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक सुरेंद्र प्रधान, संविधान सुरक्षा मंच के अध्यक्ष पवित्र देहुरी, बरगढ़ महिला समिति की अध्यक्ष हरजिंदर कौर और फाउंडेशन के सचिव भगवान प्रधान मंचासीन थे. कार्यक्रम का संचालन बापूजी स्पेशल स्कूल के मानसिक दिव्यांग विद्यालय के प्राचार्य मेघनाद साहू ने किया. बरगढ़ की गायिका सौभाग्य लक्ष्मी दाश, पंकजिनी सुना, भारती कला परिषद के नृत्य कलाकारों ने सुंदर प्रस्तुति दी.
इंडिया बुक में स्थान पाने वाली सृष्टि लेखा पुरोहित सम्मानित
द्वितीय अधिवेशन में ओडिशा राज्य सहकारी संघ लिमिटेड के सचिव बीरसेन साहू, बधिर विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशोर चंद्र साहू, सामाजिक कार्यकर्ता बलराज बिर्तिया, बरगढ़ यादव समाज के अध्यक्ष प्रदीप थापा, अध्यक्ष जलंधर पटेल, समलेईपदर पार्वतीगिरी आश्रम के प्रमुख जलंधर पटेल, आनंद सेवा समिति पिपिलीपाली के प्रमुख व सामाजिक कार्यकर्ता रिंकेश मिश्र, भटगा के सरपंच हिमांचल साहू, फिल्म निर्देशक लिटू मोहंती, देवराज नायक, आठमल्लिक महेंद्र हाई स्कूल के सेवानिवृत्त प्रिंसिपल देवराज नायक एवं अश्विनी बेहेरा मंचासीन रहे. कार्यक्रम में प्रकृति मित्र मिनकेतन साहू, दिव्यांग तैराक खिलाड़ियों तथा इंडिया बुक में स्थान पाने वाली सृष्टि लेखा पुरोहित को अंग वस्त्र एवं सम्मानपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सकल माझी, भागरथी माझी, अणकश सेठ, सारथी मेहर, वृंदावन बेहेरा एवं संस्था के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किया. अंत में फाउंडेशन के सचिव भगवान प्रधान ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है