23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: 178 किसानों और 35 एसएचजी को स्वरोजगार के लिए प्रदान की सहायता

Rourkela News: सुंदरगढ़ सरकारी महाविद्यालय के निकट जातरा मैदान में तीन दिवसीय विकास मेला का शुभारंभ हुआ है. इसका उद्घाटन ओडिशा के राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने किया.

Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले के स्थानीय सरकारी महाविद्यालय के निकट जातरा मैदान में रविवार से तीन दिवसीय विकास मेला शुरू हो गया. मुख्य अतिथि ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री सुरेश पुजारी ने मेले का उद्घाटन किया. मेले में विभिन्न विभागों के 30 स्टॉल लगाये गये हैं. विकास योजनाओं को सूचना शिक्षा संचार (आइइसी) के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है. अन्य स्टाॅलों पर स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा प्रदर्शन एवं विक्रय किया जा रहा है. मुख्य अतिथि ने मौके पर सरकार की पिछले 100 दिनों की उपलब्धियां गिनायीं. मौके पर उपलब्धियों से संबंधित एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखायी गयी. राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग के तहत लाभुकों को दी जाने वाली सहायता के बारे में भी बताया. मंत्री ने उपस्थित लोगों को सत्यनिष्ठा और सेवा की शपथ दिलायी गयी.

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मिली सहायता राशि

इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता राशि दी गयी. सुभद्रा योजना के तहत भितरियापाड़ा की तबस्सुम बानो, लहुणीपाड़ा की कनक देहुरी, उज्ज्वलपुर की जानकी राणा को सहायता प्रदान की गयी, जबकि सबडेगा की भगवती खंडा, प्रभासिनी खंडा और डॉली सेठ तथा सदर ब्लॉक की जयंती किसान को एटीएम कम डेबिट कार्ड दिया गया. इसी तरह ओरमास ने केंद्रीय क्षेत्र योजना के तहत बणई ब्लॉक की आदिमाता महिला किसान उत्पादक कंपनी और कुआरमुंडा ब्लॉक की उत्कल जननी महिला किसान उत्पादक कंपनी को सहायता राशि प्रदान की. जिला पशुपालन कार्यालय ने पशु कल्याण विकास योजना के माध्यम से 178 किसानों और 35 स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को स्वरोजगार के लिए सहायता प्रदान की.

बसुंधरा योजना के तहत छह लाभार्थियों को मिला भूमि पट्टा

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, सुंदरगढ़ ने बसुंधरा योजना के तहत छह लाभार्थियों को चार डिसमिल मकान के लिए भूमि पट्टे दिये तथा प्राकृतिक आपदा में मृत लोगों के परिजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गयी. वहीं जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी की ओर से राजगांगपुर के सुकांत साहू को मधु बाबू दिव्यांग भत्ता और तिलेइमुंडा की सोनाली बारला को मधु बाबू विधवा भत्ता दिया गया. एकीकृत जनजातीय विकास एजेंसी, सुंदरगढ़ द्वारा वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत गंभारडीही के प्रतिमा किसान और विमला मुंडा को पट्टा आवंटित किया गया. पीएम जनमन योजना के तहत लहुणीपाड़ा प्रखंड के लाभुक रमेश नायक व उल्लासी नायक तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सदर प्रखंड के लाभुक मीता नेटी, जशोदा नायक, गौरी किसान, पुष्पलता किसान को गृह प्रवेश के लिए चाबी दी गयी.

पाला टीम ने सरकार की योजनाओं के बारे में किया जागरूक

शाम को विभिन्न संस्थाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. पाला टीम द्वारा पाला के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया. मौके पर रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती, सुंदरगढ़ नगरपाल तान्या मिश्रा, जिलापाल मनोज महाजन, राउरकेला एडीएम आशुतोष कुलकर्णी, सुंदरगढ़ एडीएम (सामान्य) रविनारायण साहू, एडीएम(राजस्व )अभिमन्यु माझी, जिला मुख्य विकास अधिकारी व जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी दुखबंधु नायक समेत अन्य अधिकारी, बीडीओ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें