Loading election data...

Rourkela News: राधिका ज्वेलर्स में पिस्तौल दिखाकर लूट की कोशिश, एक बदमाश गिरफ्तार

Rourkela News: उदितनगर थाना अंतर्गत आंबेडकर चौक स्थित राधिका ज्वेलर्स में पिस्तौल की नोक पर लूट की कोशिश नाकाम हो गयी है. लोगों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस को सौंपा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 11:35 PM

Rourkela News: उदितनगर थाना से करीब 100 मीटर दूर आंबेडकर चौक के पास स्थित राधिका ज्वेलर्स में शुक्रवार की रात चार अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर लूट की कोशिश की. लुटेरों ने दुकान के अंदर घुसकर मालिक, कर्मचारियों और ग्राहकों को खौफजदा कर दिया. इस दौरान चुपके से दुकान के बाहर आकर मालिक राजेश प्रसाद ने शोर मचाया, तो वहां भीड़ जुटी और एक बदमाश को धर दबोचा. वहीं मौके का फायदा उठाकर तीन बदमाश वहां से भाग निकले. सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ द्वारा पकड़े गये बदमाश को हिरासत में लिया और एक बाइक जब्त की. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. अब तक की जांच के बाद पुलिस को संकेत मिले हैं कि अपराधी राज्य के बाहर से हो सकते हैं. लिहाजा पड़ोसी राज्यों की पुलिस से भी इस सिलसिले में सहयोग मांगा गया है. वहीं अलग-अलग टीमें गठित कर तेजी से जांच की जा रही है. चारों बदमाश दो बाइक पर सवार होकर आये थे.

वारदात के बाद इलाके में मचा हड़कंप

वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बदमाशों की इस हिमाकत को लोग आसानी से हजम नहीं कर पा रहे थे. मामले में तत्काल जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग स्थानीय दुकानदारों ने की है. वारदात के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी थी. जिस कारण बदमाश अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाये.

सीसीटीवी फुटेज से जुटाये जा रहे साक्ष्य

राउरकेला डीसीपी निर्मल चंद्र महापात्र ने कहा कि शुक्रवार की घटना में शामिल एक आरोपी पकड़ा गया है, उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं एक बाइक भी पुलिस को मिली है. सीसीटीवी फुटेज खंगालकर साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं. पड़ोसी राज्यों की पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version