Rourkela News: कुमार उत्सव 2024 में देर रात तक गीत-संगीत पर झूमे श्रोता

Rourkela News: आरएसपी और भंज कल्चरल ट्रस्ट की ओर से सिविक सेंटर में कुमार उत्सव 2024 आयोजित किया गया. इसमें देर रात तक गीत-संगीत पर श्रोता झूमते नजर आये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 12:00 AM

Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) और भंज कल्चरल ट्रस्ट की ओर से सिविक सेंटर, राउरकेला में प्रसिद्ध ओडिया त्योहार कुमार पूर्णिमा के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘कुमार उत्सव-2024’ का आयोजन किया गया. कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तथा अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियोजना), और भंज कल्चरल ट्रस्ट के अध्यक्ष तरुण मिश्र इस समारोह के मुख्य अतिथि थे. उन्होंने तुलसी चौरा पर चंद्रमा की पूजा की, भगवान जगन्नाथ को नमन किया तथा समारोह के शुभारंभ के लिए दीप प्रज्ज्वलित किया.

शिक्षाविद दाश बेनूहर और ओडिशी गुरु संगीता दाश को मिला कुमार उत्सव सम्मान

श्री मिश्र ने ओडिशा की समृद्ध कला, साहित्य एवं संस्कृति को संरक्षित करने एवं बढ़ावा देने के लिए भंज सांस्कृतिक ट्रस्ट के प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम के दौरान श्री मिश्र ने दो प्रतिष्ठित हस्तियों प्रख्यात साहित्यकार और शिक्षाविद जीतेंद्र नारायण दास (दाश बेनहूर) और प्रसिद्ध ओडिसी गुरु सुश्री संगीता दास को ‘कुमार उत्सव सम्मान’ से सम्मानित किया.

ऑलीवुड गायक स्वयं पाढ़ी ने नये-पुराने गानों की दी श्रोताओं को झुमाया

सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत भंज कला केंद्र के कलाकारों द्वारा कुमार पूर्णिमा से संबंधित अनुष्ठानों और भावनाओं को दर्शाते हुए पारंपरिक लोक नृत्य ‘कुंआर पुनई जह्न गो…’ से हुई. सितारों से सजी सांस्कृतिक संध्या में लोकप्रिय ऑलीवुड गायक स्वयं पाढ़ी और उनकी टीम ने नये-पुराने ओडिया गीतों की शानदार प्रस्तुति दी. समारोह में कार्यपालक निदेशक (खान) तथा अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) आलोक वर्मा, मुख्य महा प्रबंधक प्रभारी (टीए एवं सीएसआर) पीके स्वांई, महा प्रबंधक प्रभारी (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, सीएमओ प्रभारी (एमएंडएचएस) डॉ जयंत आचार्य, दीपिका महिला संघति की दोनों उपाध्यक्ष प्रभाती मिश्र एवं नम्रता वर्मा, यूनियनों एवं अधिकारी संघ के प्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों के सदस्य, आरएसपी के कई वरिष्ठ अधिकारी तथा राउरकेला के संस्कृति प्रेमी उपस्थित थे.

ओडिया भाषा, साहित्य, संस्कृति और विरासत को बचाये रखने की प्रतिबद्धता दोहरायी

प्रारंभ में पीके स्वांई ने अपने स्वागत भाषण में, भंज सांस्कृतिक ट्रस्ट की ओडिया भाषा, साहित्य, संस्कृति और विरासत को बचाये रखने की प्रतिबद्धता दोहरायी. एसएसएम के एमओएमटी अनिल मल्लिक ने कार्यक्रम का संचालन किया. दीप प्रज्ज्वलन के दौरान गुरु ज्योतिर्मय आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चारण किया. भंज सांस्कृतिक ट्रस्ट के महासचिव एवं महा प्रबंधक (अग्निशमन सेवाएं), जीवन वल्लभ पटनायक ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version