Rourkela News: खेलकूद महोत्सव में जिज्ञासा, आलोक, माइकल व अंजलि ने जीता खिताब
Rourkela News: सरकारी स्वायत्त महाविद्यालय और प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेलकूद महोत्सव के समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया.
Rourkela News: पानपोष स्थित सरकारी स्वायत्त महाविद्यालय और सरकारी प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव बुधवार को संपन्न हो गया. दो दिवसीय खेल महोत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगियों के बीच प्लस टू वर्ग में जिज्ञासा दास बालिका वर्ग में चैंपियन बनकर उभरीं तथा आलोक ओराम बालक वर्ग में चैंपियन बनें. इसी प्रकार, स्नातक और स्नातकोत्तर वर्ग में पुरुष वर्ग में माइकल लुगुन और महिला वर्ग में अंजलि सिंह को चैंपियन का खिताब मिला.
विद्यार्थियों को खेलों में भाग लेने के लिए किया प्रोत्साहित
दो दिवसीय खेल महोत्सव का समापन समारोह बुधवार को आयोजित किया गया. इसमें बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम के वरिष्ठ कोच शिव प्रसाद मिश्रा मुख्य अतिथि थे. उन्होंने स्टेडियम में संचालित विभिन्न एथलेटिक्स प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा, विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न खेलों में भी भाग लेने तथा खेलों से संबंधित विभिन्न संभावित करियर पर चर्चा की. कॉलेज की प्राचार्या डॉ सस्मिता सामल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में खेल महोत्सव के मुख्य समन्वयक प्रोफेसर प्रशांत कुमार सेठी, खेल संसद के उपाध्यक्ष मुरली मोहन बारिक और प्रोफेसर डॉ रंजीता ओराम, रजनी किसान, अशोक कुमार मिंज ने सहयोग किया.
छात्रों के जीवन में खेलों के महत्व के बारे में बताया
मंगलवार की सुबह कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्या डॉ सस्मिता सामल ने खेल ध्वज फहराकर किया. खेल परिषद के उपाध्यक्ष प्रो प्रशांत सेठी के नेतृत्व और खेल शिक्षिका कैप्टन मीना दास के सहयोग से पहले दिन दौड़ समेत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुईं. अपने भाषण में प्राचार्या डॉ सामल ने छात्रों के जीवन में खेलों के महत्व के बारे में बताया. कॉलेज की खेल शिक्षिका कैप्टन मीना दास ने वार्षिक खेल कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस अवसर पर अतिथियों ने दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के 213 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में पूर्व खेल शिक्षक असित कुमार दास के साथ-साथ इस्पात स्वायत्त महाविद्यालय के खेल शिक्षक सुब्रत कुमार भंज, एथलेटिक्स कोच राजेन एक्का और विंसेंट समद ने सहयोग किया. इस कार्यक्रम के आयोजन में प्राध्यापिका लिली प्रेमा मिंज, राधा कुमारी, चन्नती तिर्की, जयंत कुमार सामंतराय आदि ने सक्रिय योगदान दिया, जिसका समन्वय महाविद्यालय की प्राध्यापिका ममता बक्सला एवं रजनी किसान ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है