Rourkela News: राउरकेला परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ गुरुवार को किया गया. इस दौरान हनुमान वाटिका चौक से एक जागरूकता बाइक रैली निकाली गयी. राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी एवं राउरकेला परिवहन विभाग के आरटीओ बी सामंतसिंहार राय ने जागरूक रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर एक नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया गया. हनुमान वाटिका चौक से निकलकर बाइक रैली में रिंग रोड होते हुए शहर की परिक्रमा की गयी.
दुर्घटनाएं रोकने के लिए जागरूकता जरूरी : एसपी
एसपी नितेश वाधवानी ने कहा कि राज्य में हर साल जनवरी के महीने में प्रवर्तन और जागरूकता अभियान चलाया जाता है. दुर्घटनाएं रोकने में एनफोर्सफेंट के साथ जागरूकता का भी बहुत महत्व है. खास कर 18 से 48 वर्ष आयु के लोग ज्यादा सड़क हादसों के शिकार होते हैं. युवाओं में जागरूकता लाना बहुत जरूरी है. सबसे ज्यादा सड़क हादसा ओवर स्पीडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव के कारण होता है. प्रशासन, आरटीओ और पुलिस की ओर से रोजाना शहर के अलग-अलग अंचल में जांच अभियान चलाये जा रहे हैं. शुरू से ही शराब सेवन कर गाड़ी चलाने और खुले जगह पर नशा करने वालों पर कार्रवाई की गयी है और ये अभी भी जारी है. खासकर शराब दुकान चलाने वालों को निर्देश दिये गये हैं कि इस पर ध्यान दिया जाये, क्योंकि एक चौथाई सड़क दुर्घटनाओं में केवल युवक शामिल होते हैं, जो खासकर शाम के समय शराब के नशे में धुत रहते हैं और वाहन चलाते हैं. अन्य समस्याएं जैसे जर्जर सड़क, स्ट्रीट लाइट नहीं जलना पर भी प्रशासन काम कर रही है.पुलिस ने की यातायात नियम मानने की अपील
यातायात पुलिस ने समस्त वाहन चालकों से अपील कि है वे हमेशा यातायात नियमों का पालन करें. बिना हेलमेट पहने, मोबाइल फोन से बात करते हुए वाहन न चलायें. चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगायें. नशे की हालत में वाहन न चलायें, हमेशा सही दिशा में वाहन चलायें, यातायात नियमों और संकेतों का पालन करें. साथ ही अभिभावकों से नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं देने की अपील की गयी है.दुर्घटना में घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाना जरूरी: आरटीओ
आरटीओ बी सामंतसिंहार राय ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी गुरुवार को हनुमान वाटिका चौक के पास लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. साथ ही जागरूकता रथ, बाइक रैली निकाली गयी. सड़क दुर्घटनाओं को किस तरह कम किया जाये और दुर्घटना के बाद गोल्डन आवर को ध्यान में रखते हुए घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचा कर उसका इलाज हो, इस बारे में भी आरटीओ ने बताया. वहीं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को गुलाब फूल देकर उन्हें नियम का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया.हेलमेट नहीं पहनने वालों को गुलाब फूल देकर समझाया
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान हनुमान वाटिका चौक के पास एक युवक बिना हेलमेट के कान में ईयर पॉड लगा कर बाइक से चौक की ओर जा रहा था. उसे रोक गया और गुलाब फूल देकर नियम का पालन करने के लिए कहा गया. जब कान में ईयर फोन लगा कर बाइक चलाने के लिए मना किया, तो युवक ने उल्टा बोला कि वह मोबाइल की जगह इयर फोन इस्तेमाल कर रहा है, जिससे दुर्घटना नहीं होगी. अगर मोबाइल इस्तेमाल करेगा, तो एक हाथ से गाड़ी चलाने पर दुर्घटना की ज्यादा संभावना है.हेलमेट पहनने का दिया गया परामर्श
वहीं एक बुजुर्ग ने हाथ जोड़कर नियम का पालन करने का भरोसा दिया, तो कुछ युवक-युवती, जो हेलमेट को डिक्की में रखे थे और हाथ में पकड़े थे, उन्हें भी तत्काल निकाल कर पहनाया गया और बताया गया कि यह उनकी सुरक्षा के लिए है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है