Jharsuguda News: राज्य महिला आयोग और जिला समाज कल्याण विभाग के सहयोग से स्थानीय एमसीएल कल्याण मंडप में महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा के लिए कानून पर ब्लॉक स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया. झारसुगुड़ा के अतिरिक्त जिलाधीश ब्रजबंधु भोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुसिकता मिश्रा, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री के प्रतिनिधि रघुनंदन पंडा एवं खलियाकानी पीएचसी के चिकित्सक डाॅ जयप्रकाश प्रधान अतिथि के रूप उपस्थित रहे और कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं
अतिथियों ने कहा कि महिला सशक्तीकरण, महिला शिक्षा एवं महिला सुरक्षा ही देश को प्रगति के पथ पर ले जायेगी. बाल विवाह लड़के और लड़कियों, दोनों को कैसे प्रभावित करता है, इस पर जानकारी दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस महिलाओं के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है. जरूरत पड़ने पर पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. मंत्री प्रतिनिधि रघुनंदन पंडा ने कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कमतर नहीं हैं. अतिथियों ने महिलाओं समेत सभी को कानून के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर चर्चा की.
लिंग आधारित हिंसा, महिलाओं के लिए कानून की दी जानकारी
जिला स्वास्थ्य विभाग के सहायक कानूनी प्रबंधक सोमदत्त पुरोहित, वकील बी नागेश्वरी और स्वैच्छिक संस्था सेहेडा की निदेशक आनंदिनी पाढ़ी ने प्रशिक्षक के रूप में भाग लिया और लिंग भेद और लिंग आधारित हिंसा, महिलाओं के लिए कानूनी अधिकारों और उनके लिए लागू योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया. इस अवसर पर प्रशिक्षकों ने कानूनी जागरूकता कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की. अंत में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पुण्यवती हेलेन खेस की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में मंच का संचालन एक्सनॉयड के जिला समन्वयक विद्यासागर मिश्र ने किया. कार्यक्रम पदाधिकारी मीनाक्षी राज ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है