Rourkela News : सरकारी ऑटोनॉमस कॉलेज में भारतीय वायु सेना में भर्ती को लेकर किया जागरूक

राउरकेला के पानपोष स्थित सरकारी ऑटोनॉमस कॉलेज में वायु सेना भर्ती के संबंध में मंगलवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 10:30 PM
an image

Rourkela News : राउरकेला के पानपोष स्थित सरकारी ऑटोनॉमस कॉलेज में वायु सेना भर्ती के संबंध में मंगलवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ सस्मिता सामल के संरक्षण में आयोजित कार्यक्रम में वायु सेना शाखा भर्ती केंद्र, भुवनेश्वर से सार्जेंट दीपेश और राहुल समेत राउरकेला भर्ती कार्यालय के कौशल विकास अधिकारी वीरेंद्र प्रसाद यादव उपस्थित थे.

सात से 27 जनवरी तक पंजीयन प्रक्रिया :

अधिकारियों ने वायु सेना के साथ-साथ केंद्र सरकार की वायु सेना योजना के तहत विभिन्न पदों की भर्ती के संबंध में विवरण और जानकारी प्रदान की. इसके अलावा इच्छुक उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों को इस महीने की 7 से 27 जनवरी के बीच इस अग्निवीर वायु के तहत विभिन्न पदों की भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया में पंजीकरण करने के लिए सूचित किया. चूंकि पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन की जाती है, इसलिए इस अवसर पर संबंधित तकनीकी जानकारी और प्रक्रिया को पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. 1 जनवरी 2005 और 1 जुलाई 2008 के बीच जन्मे और आवश्यक शैक्षणिक और अन्य योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. इसी प्रकार इस अवसर पर भारतीय सेना एवं वायु सेना में समय-समय पर आयोजित होने वाली भर्ती संबंधी रैलियों अथवा विशेष कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी तथा उनमें भाग लेने की व्यवस्था एवं प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दी गयी. प्राचार्या डाॅ सामल ने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि वे ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से वायु सेना भर्ती के बारे में बहुत कुछ सीखें और इसे अभ्यास में लायें. इसमें सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विशेष रूप से भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version