23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: बलांगीर ने जयहिंद क्लब को 1-0 से हराया

Rourkela News: बंडामुंडा में द्वितीय बाबुली राउतराय मेमोरियल ऑल इंडिया नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट गुरुवार को शुरू हुआ. इसमें 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

Rourkela News: बंडामुंडा डी केबिन स्थित जयहिंद क्लब की ओर से द्वितीय बाबुली राउतराय मेमोरियल ऑल इंडिया नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन गुरुवार को किया गया. जयहिंद क्लब के मैदान में आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बलांगीर बनाम जयहिंद क्लब बंडामुंडा के बीच खेला गया. इसमें बलांगीर ने 1-0 से जयहिंद क्लब बंडामुंडा को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया. दूसरा मैच एलकेटी, कोईडा बनाम रॉयल क्लब बंडामुंडा के बीच खेला गया. जिसमे रॉयल क्लब बंडामुंडा ने 2-0 से जीत दर्ज की. मैच का संचालन रोशन खान, नित्यानंद मेहर, लक्ष्मण शेट, संन्यासी मुंडा, सनिका तिर्की ने किया.

विजेता को 70 व उपविजेता टीम को मिलेगा 50 हजार नकद पुरस्कार

उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता विराट सिंह उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि डॉ संजीव कुमार, प्रज्ञा प्रतिमा दास, मनोज शामल, सपना राउतराय, चंदन तोरई, नीतीश मुखी, आदेश सुना उपस्थित थे. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं. विजेता को 70,000 व उप-विजेता टीम को 50,000 रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 जनवरी को खेला जायेगा. इसे सफल बनाने में टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष धीरेन मल्लिक, अविनाश यादव, सचिव भगवान जगदल्ला, खेल सभापति संतोष कुमार दास, कोषाध्यक्ष शंभू जोशी, चूड़ामणि तांती, सलाहकार आदेश सोना, बंशीधर जेना, लक्ष्मण महतो, कोटेश पात्रों व अन्य सदस्यों में राजा चौधरी, घनश्याम तांती, राजीव तांती, जिम्मी सेवई, ननकुन यादव, कुंदन तांती, संजीव जोशी, ओम महानंद, तपन गोप, टिंकू गोप समेत आदि का सहयोग रहा.

झारसुगुड़ा : सन्यासीपाली ने कोलाबीरा को 5-4 से हराकर जीता खिताब

झारसुगुड़ा जिला के कोलाबीरा ब्लॉक अंतर्गत संन्यासी पाली गांव में अंधारी यात्रा के अवसर पर फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के फाइनल में संन्यासी पाली की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में कोलाबीरा की टीम को 5-4 से पराजित कर खिताब जीता. समापन समारोह में कोलाबीरा भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र दास, मंडल के उपाध्यक्ष संजय पुजारी, समाजसेवी समरेंद्र राय, लिंकन टंकार, महेंद्र साहू, नायब सरपंच अंजली बाग व छबील बाग आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे. अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. सभा का संचालन श्रीकांत कउड़ी ने किया. प्रतियोगिता के आयोजक मां कंधारी क्लब के सभी सदस्यों ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें