Rourkela News: स्मार्ट सिटी का तमगा मिलने के बाद राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) तथा राउरकेला स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शहर को स्मार्ट बनाने के लिए करोड़ों रुपयों की परियोजना पर काम किया जा रहा है. लेकिन गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखे जाने के कारण शहर स्मार्ट बनने की बजाय इसकी छवि खराब होती जा रही है. खासकर स्मार्ट सड़क निर्माण के दौरान गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखे जाने से इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.
स्मार्ट रोड फेज-1 में पानपोष चौक से चल रहा मरम्मत का कार्य
जानकारी के अनुसार, स्मार्ट सिटी राउरकेला में पिछले कुछ दिनों से स्मार्ट रोड फेज-1 पानपोष चौक से सड़क की मरम्मत का कार्य चल रहा है, लेकिन कुछ जगह देखा गया कि निर्माण के बाद गिट्टी उखड़ने लगी है. वहीं सड़क को खोदे बिना पुरानी सड़क पर ही निर्माण कार्य करने से सड़क की ऊंचाई बढ़ती जा रही है. साथ ही सड़क पर बने केबल मेन होल नीचे होते चले गये, जिससे दो पहिया वाहन चालकों को परेशानी हो रही है, क्योंकि उस जगह पर गड्ढा सा बन गया है. गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और ठेकेदार सड़क निर्माण करने के बाद उस पर बालू का छिड़काव तक नहीं करते, जिससे डामर लोगों के वाहनों के टायर और चप्पल-जूते में चिपक रहा है.
लाठीकटा : दो गुटों में टकराव के बाद सड़क निर्माण कार्य हुआ बंद
राउरकेला महानगर निगम अंतर्गत नवकृष्णनगर मुख्य सड़क से आइडीएल चौक तक 49 लाख रुपये की अनुमानित लागत से सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है. लेकिन जब ठेकेदार ने मंगला मंदिर के पास चौराहे को चौड़ा करने का प्रयास किया, तो गांव के दो समूहों के बीच टकराव हो गया. जिस कारण सड़क का काम कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया है. इससे इस सड़क से प्रतिदिन यात्रा करने वाले हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस गांव में एक सरकारी स्कूल भी है, जिसमें आने-जाने में स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि राउरकेला महानगर निगम के उच्च अधिकारी इस पर गौर करें और इसका तत्काल समाधान करें. इस बारे में जब जूनियर इंजीनियर चंद्रकांत धल से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह काम नवकृष्णनगर गांव की बेहतरी के लिए है. काम रुकने से गांव का विकास बाधित हो रहा है और ठेकेदार को दिक्कतें आ रही हैं. हम इस पर संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है