Rourkela News : पश्चिम ओडिशा का प्रसिद्ध 109वां बामड़ा मकर महोत्सव आज से, हरिहर मिलन का दृश्य होगा आकर्षण का केंद्र

प्रभु मदन मोहन रथ पर सवार होकर बाजे गाजे, कीर्तन मंडली और श्रद्धालुओं के साथ नगर परिक्रमा कर मकर मिलन मैदान में पहुंचेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 11:37 PM

Rourkela News : पश्चिम ओडिशा का प्रसिद्ध 109वां बामड़ा मकर महोत्सव का 14 जनवरी से शुभारंभ होगा. मकर महोत्सव कमेटी के सदस्य और अंचलवासियों के द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है. दस जनवरी एकादशी तिथि से मकर महोत्सव को लेकर स्थानीय श्री जगन्नाथ मंदिर में मकर पूजा का आयोजन शुरू हो जाता है. 10 से 13 जनवरी तक प्रभु मदनमोहन की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इसमें रोज शाम को प्रभु मदनमोहन बाजे-गाजे संप्रदा मंडली के साथ कीर्तन मंडप तक जाते हैं और वहां पर मकर की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. जगन्नाथ मंदिर के पंडित अजय पुरोहित और सुब्रत मिश्र के देखरेख में मकर पूजन किया जाता है. 14 जनवरी को प्रभु मदन मोहन रथ पर सवार होकर बाजे गाजे, कीर्तन मंडली और श्रद्धालुओं के साथ नगर परिक्रमा कर मकर मिलन मैदान में पहुंचेंगे. वहीं केछुपानी गांव से धबलेश्वर महादेव भी बाजे गाजे के साथ आठ किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकाल कर मकर मिलन मैदान पहुंचेंगे. विदित हो कि 1916 में बामड़ा रियासत की राजकुमारी जेमादेई का विवाह कालाहांडी महाराज से हुई थी. उनकी शादी की याद में और शैव और वैष्णव धर्मावलंबियों ने बीच सामंजस्य बैठाने के लिए राजा साहेब ने बामड़ा में कीर्तन मंडप की स्थापना कर हरिहर मिलन और मकर मेला की शुरुआत की थी. 2018 से बामड़ा मकर मेला को महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है. महोत्सव आयोजन में कमेटी के सदस्य और स्थानीय विधायक तथा पंचायतीराज मंत्री रविनारायण नायक,संबलपुर डीएम सिद्धार्थ बोलीराम बोंडार,सबलपुर एसपी मुकेश भामू और जिला प्रशासन का भी योगदान है. बामड़ा और आसपास के अंचल से सात दिनों तक चलने वाले महोत्सव में लाखों की तादाद में लोग जुड़ते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version