बंडामुंडा. बंडामुंडा-बिसरा मुख्य मार्ग रखरखाव के अभाव में जर्जर हो गया है. यहां पर पूरी सड़क छोटे-बड़े गड्ढों से भरी हैं. जिस कारण सड़क इतनी बदहाल हो गयी है कि वाहन चलाना तो दूर, यहां पैदल चलना भी क्षेत्र के लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है. स्थानीय लोग कई बार उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक समस्या का कोई हल नहीं निकल सका है. बरसात में पानी भरने के बाद पता नहीं चल रहा कि कितना बड़ा गड्डा है. पानी भरे गड्ढों की वजह से दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है. वहीं कुकुड़ा रेल फाटक पर रेलवे फ्लाई ओवर का निर्माण हो रहा है. ठीक उसके बगल से एक मुख्य सड़क जाती है, जो ओवर ब्रिज के नीचे से गुजरती है, बारिश का मौसम हो या बेमौसम बरसात होने के बाद यहां सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती हैं. सड़क में जलभराव और कीचड़ से राहगीर बेहद परेशान होते है. तीन दिन पहले इस दलदल वाले रास्ते से बिसरा की ओर एक युवक अपनी स्कूटी से जा रहा था, तभी स्कूटी स्किट करने से गिर गया. इससे उसके कपड़े गंदे हो गये थे.
बारिश में नहीं दिखता गड्ढा, अक्सर होती हैं दुर्घटनाएं
बिसरा निवासी विशाल सिंह ने कहा कि लगातार जर्जर हो रही सड़क की हालत ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. सड़क पर गहरे गड्ढे बन गये हैं. बंडामुंडा से रात के समय वापस आने के क्रम में गड्ढे दिखायी नहीं देते हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करायी जाये. वहीं, अमित साह ने कहा कि इस सड़क पर कदम-कदम पर गड्ढे बन गये हैं. इससे होकर गाड़ियों का गुजरना मुश्किल हो रहा है. बारिश में सड़क के गड्ढों में पानी भर जाने से यह दिखायी नहीं देता है. इस सड़क से होकर झारखंड, बंगाल समेत स्थानीय कर्मचारी आवागमन करते हैं. संबंधित विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए.
कीचड़ में फंसे डंपर व बस, जेसीबी की मदद से निकाला गया
बंडामुंडा-बिसरा मार्ग स्थित कुकुड़ा रेल फाटक पर निर्माणाधीन फ्लाइओवर का कार्य धीमी गति से चल रहा है. ऐसे में फाटक पार कर बिसरा की ओर जाने के लिए बनी कच्ची सड़क में कीचड़ की वजह से छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है. बुधवार की शाम यहां कीचड़ में एक यात्री बस व डंपर फंस गया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी लगाकर दोनों वाहनों को निकाला गया. इसमें आरपीएफ के जवानों ने भी मदद की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है