Rourkela News: बंडामुंडा मुख्य सड़क दोनों ओर 7.5 मीटर तक चौड़ी होगी
Rourkela News: एनएचएआइ के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने बंडामुंडा मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया. कहा सड़क दोनों ओर 7.5 मीटर चौड़ी की जायेगी.
Rourkela News: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के राउरकेला कार्यालय के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नारायण बेहेरा ने गुरुवार को बंडामुंडा मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया. उनकी अगुवाई में एक टीम ने बंडामुंडा में बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 320डी के निर्माण कार्य का जायजा लिया. टीम के सदस्यों के बंडामुंडा पहुंचते ही स्थानीय लोगो में हलचल दिखी. इस दौरान लोगों ने विभागीय अधिकारियों से यह जानने की कोशिश की कि सड़क के चौड़ीकरण से शहर की कितने दुकानें और घर टूटेंगे.
जनवरी के अंत तक शुरू होगा काम, लोगों को किया जायेगा सूचित
लोगों में उत्सुकता को देखते हुए एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नारायण बेहेरा ने बताया कि फिलहाल शहर में जो सड़क मौजूद है, उस सड़क के बीच से सड़क के दोनों तरफ साढ़े सात मीटर तक चौड़ीकरण किया जायेगा. जनवरी के अंत तक चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो जायेगा और लाउड स्पीकर की मदद से सबको बता दिया जायेगा. हालांकि एनएच विभाग के अधिकारियों के पहुंचते ही सड़क किनारे मौजूद दुकानदारों और घर मालिकों की धड़कने तेज हो गयीं. एनएच विभाग की टीम के बंडामुंडा पहुंचने पर बंडामुंडा नागरिक संघ और स्थानीय लोगो में सुभाष पंडा, आइ राजा रमेश, लोकनाथ पात्र, सोमनाथ पात्र, संतोष तराई, सोनू सिंह, मो अरमान, हरि डोरा, संतोष राय, डी अप्पा राव, मानिक चौधरी, रमाकांत परिडा समेत अन्य मौजूद थे.
खटाल बस्ती को जोड़नेवाली सड़क पर कचरा डंपिंग से परेशानी
बंडामुंडा डीजल कॉलोनी की पास खटाल बस्ती को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क पर कचरा फैले रहने से लोगों को परेशानी हो रही है. डीजल कॉलोनी से लेकर शीतल नगर तक का कचरा यहीं डंप किया जा रहा है. इसकी वजह से पूरे इलाके में दुर्गंध फैल गयी है. इस डंप एरिया से गुजरने वाले लोगों में गंदगी व बदबू से बीमारियों की भी आशंका बनी हुई है. इधर, बंडामुंडा भाजपा के मंडल अध्यक्ष आइ राजा रमेश ने कहा कि उस जगह कचरा फेंकने के लिए एक सीमेंट का डस्टबिन बनाने की जरूरत है. लोग डस्टबिन का इस्तेमाल करेंगे, तो साफ-सफाई बनी रहेगी. उन्होंने राउरकेला महानगर निगम प्रबंधन का भी ध्यान आकर्षित करने की बात कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है