21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: बंडामुंडा-राउरकेला मुख्य मार्ग जर्जर, आये दिन हो रहीं दुर्घटनाएं

Rourkela News: बंडामुंडा-राउरकेला मुख्य सड़क की हालत जर्जर है. कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं. जिससे लोग इस पर चलने से कतराने लगे हैं.

Rourkela News: बंडामुंडा-राउरकेला मुख्य सड़क की हालत दिनोंदिन जर्जर होती जा रही है. इस सड़क पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं. जबकि राउरकेला से बंडामुंडा एआरएम कार्यालय, बंडामुंडा रेलवे स्टेशन, बंडामुंडा केंद्रीय विद्यालय, रेलवे हाइस्कूल, बंडामुंडा कास्ट कॉलेज, डुमेरता काली मंदिर, बिसरा, जारईकेला समेत झारखंड की ओर जाने के लिए भारी संख्या में लोग इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं. इसी प्रकार बंडामुंडा से राउरकेला मुख्य मार्ग, राउरकेला सरकारी अस्पताल, राउरकेला रेलवे अस्पताल, इस्पात जनरल अस्पताल समेत विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के लिए भी इसी सड़क से होकर लोग व स्कूली बच्चे आना-जाना करते हैं. इस सड़क की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि लोगों को अक्सर दुर्घटनाओं का भय सताता रहता है. इसके बावजूद प्रशासन चुप्पी साधे हुए है.

विधायक से लेकर विभिन्न संगठनों की गुहार का नहीं दिखा असर

जानकारी के अनुसार, राउरकेला-बंडामुंडा मुख्य मार्ग पर कोयला गेट के पास बड़े-बड़े गड्ढे, बी सेक्टर तथा उत्तम बस्ती के पास सड़क की जर्जर हालत दुर्घटनाओं को आमंत्रण देती नजर आती है. यह सड़क राउरकेला स्टील प्लांट समेत एनएच विभाग के दायरे में आती है. लेकिन दोनों ही इसकी हालत सुधारने को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. जबकि इस सड़क को दुरुस्त करने की मांग पर स्थानीय विधायक से लेकर रेल मजदूर नेता समेत सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं. इसका खामियाजा रेलवे कर्मचारी, स्कूल-कॉलेज की छात्र-छात्राएं समेत आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.

बंडामुंडा में एनएच-320डी के निर्माण को हुई माप-जोख

बंडामुंडा में एनएच-320डी का निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व शुक्रवार को एनएच विभाग की ओर से माप-जोख की गयी. विभागीय अभियंता ज्योत्सनामयी बिस्वाल ने बताया कि एनएच निर्माण के लिए सड़क के दोनों तरफ साढ़े सात मीटर तक जगह चिह्नित की जा रही है. उन्होंने कहा कि एनएच को बंडामुंडा क्षेत्र में बाईपास कर ले जाने के लिए विभागीय मुख्यालय में प्रस्ताव भेजा गया है. फिलहाल पूर्व दिशा-निर्देश के अनुसार कार्य जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें