Rourkela News: लक्ष्य हासिल करने के लिए अपनी क्षमता पर भरोसा करें: बीके तिवारी

Rourkela News: नववर्ष पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी सह अतिरिक्त प्रभार आरएसपी बीके तिवारी ने स्टील प्लांट के वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 11:40 PM

Rourkela News: नया साल पिछले वर्ष की उपलब्धियों पर विचार करने व आने वाले वर्ष के लिए रोडमैप तैयार करने का एक अवसर प्रदान करता है. अपनी सफलता की कहानियों से आत्मविश्वास हासिल करें, असफलताओं से सीखें और बड़े सपने देखें और लक्ष्य हासिल करने के लिए अपनी क्षमता पर भरोसा करें. यह आह्वान बीएसएल के निदेशक प्रभारी सह अतिरिक्त प्रभार राउरकेला इस्पात सयंत्र, श्री बीके तिवारी ने किया. श्री तिवारी नये साल 2025 पर आरएसपी के वरिष्ठ अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर संबोधित कर रहे थे. मंथन कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन), तरुण मिश्रा, कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स), आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), एके.बेहुरिया, कार्यपालक निदेशक (संचालन), विश्वरंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान), मुन्ना प्रसाद सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजना), सुदीपपाल चौधरी और कई मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) और विभागाध्यक्ष शामिल हुए.

प्रदर्शन को सराहा, भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी

श्री तिवारी ने वर्ष 2024 में आरएसपी के उल्लेखनीय प्रदर्शन को सराहा. उन्होंने आशा व्यक्त की कि आरएसपी कठिन बाजार की स्थितियों के बीच चुनौतियों पर काबू पाने में अन्य सेल इकाइयों का नेतृत्व करेगा. दिन में कार्यकारी निदेशकों ने आरएसपी कलेक्टिव को नये साल की शुभकामनाएं देने के लिए कई विभागों का दौरा किया. दौरा प्रशासनिक ब्लॉक से शुरू हुआ. इसके बाद एचआरडी सेंटर, आरएमएचपी, ब्लास्ट फर्नेस -5 स्टील मेल्टिंग शॉप-II, कोक ओवन, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) कार्यालय, हॉट स्ट्रिप मिल -2, न्यू प्लेट मिल, इआरडब्ल्यू पाइप्स, कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) कार्यालय, टाउन इंजीनियरिंग कार्यालय और आइजीएच न्यू कॉन्फ्रेंस हॉल जैसे विभिन्न स्थानों पर, शीर्ष अधिकारियों ने व्यक्तिगत रूप से कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आरएसपी कलेक्टिव आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए निर्णायक प्रयास करेगा. कर्मचारियों ने अपनी ओर से संगठन को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.

आरएसपी के पांच वरिष्ठ अधिकारियों को ‘सेल शाबाश’ पुरस्कार मिला

राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के पांच वरिष्ठ अधिकारियों को उनके संबंधित क्षेत्रों में सराहनीय योगदान के लिए ‘सेल शाबाश योजना’ के तहत पुरस्कार प्रदान किया गया. आरएसपी के तत्कालीन निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने मंथन सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक समारोह में पुरस्कार प्रदान किये. पुरस्कार के साथ एक प्रमाण पत्र और 10,000 रुपये का उपहार वाउचर दिया गया. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (एचआर) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (ऑपरेशन) विश्वरंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह और कार्यपालक निदेशक (परियोजना) सुदीप पाल चौधरी भी उपस्थित थे. पुरस्कार प्राप्त करने वालों में महा प्रबंधक प्रभारी (सामग्री प्रबंधन-स्टोर्स) एनआर राय चौधरी, महा प्रबंधक प्रभारी (डिजाइन, मैकेनिकल शॉप और फाउंड्रीज) शेखर नारायण, महा प्रबंधक (परियोजना) केके पात्र, महा प्रबंधक (बीएफ) एसके दाश और उप महा प्रबंधक (बीआइएम) उत्कर्ष गौरव शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version