18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: विकास परियोजनाओं का लाभ प्रत्येक वर्ग तक पहुंचे : जुएल ओराम

Rourkela News: सुंदरगढ़ स्थित विकास भवन में छठी जिला परिषद की पांचवीं बैठक में केंद्रीय मंत्री ने विभागीय परियोजनाओं की समीक्षा की.

Rourkela News: छठी जिला परिषद की पांचवीं बैठक बुधवार को विकास भवन में आयोजित हुई. बैठक में केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने जिले में जारी विकास परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. साथ ही इन योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी सुरंजन साहू प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया तथा बैठक के उद्देश्यों एवं सिद्धांतों पर चर्चा की. जिला परिषद अध्यक्ष कुंती प्रधान जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को मिलकर जिले के विकास के लिए काम करने पर जोर दिया. बैठक में ओडिशा विधानसभा के उपाध्यक्ष तथा तलसरा विधायक भवानी शंकर भोई, सदर विधायक योगेश कुमार सिंह, राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक, रघुनाथपल्ली विधायक दुर्गा चरण तांती, बिरमित्रपुर विधायक रोहित जोसेफ तिर्की, बणई विधायक लक्ष्मण मुंडा, जिलापाल मनोज महाजन, जिला परिषद उपाध्यक्ष कमल कुमार लाकड़ा ने शामिल होकर जिले में चल रही विभिन्न विभागों की योजनाओं, परियोजनाओं एवं उसके क्रियान्वयन व प्रगति पर चर्चा की. सभी जनप्रतिनिधियों ने जिले की व्यापक समस्याओं पर प्रकाश डाला और सभी से इन समस्याओं के समुचित समाधान की दिशा में काम करने का आह्वान किया. जनप्रतिनिधियों ने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार की सभी योजनाओं को सफलतापूर्वक कैसे क्रियान्वित किया जा सकता है.

स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल व कृषि व्यवस्था सुदृढ़ करने पर जोर

बैठक में विशेष रूप से इस बात पर चर्चा की गयी कि प्रत्येक व्यक्ति की भोजन, कपड़ा, मकान जैसी बुनियादी जरूरतों को कैसे पूरा किया जाना चाहिए और स्वास्थ्य, शिक्षा और परिवहन व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. बैठक में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, बेहतर शिक्षा व्यवस्था, बेहतर सड़कें, स्वच्छ पेयजल, बेहतर कृषि व्यवस्था सभी लोगों के लिए आसानी से कैसे उपलब्ध करायी जायें, इस पर चर्चा की गयी. जिलापाल मनोज महाजन ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस कचरा प्रबंधन के लिए सुंदरगढ़ जिले को राज्य में पुरस्कृत किया गया है. इसी प्रकार जिलापाल श्री महाजन ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड द्वारा जिले में शुरू की गयी विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं पर प्रकाश डाला और जिले के विकास और लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए विभागों के बीच समन्वय पर जोर दिया.

विभिन्न विभागों की परियोजनाओं की हुई समीक्षा

बैठक में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों व परियोजनाओं जैसे स्वास्थ्य प्रणाली और स्वास्थ्य संरचना, डॉक्टरों और गैर-डॉक्टरों की संख्या, मातृ ज्योति योजना, एंबुलेंस, महाप्रयाण वाहन, कृषि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आपूर्ति के तहत खाद्य सुरक्षा योजना, राशन कार्ड वितरण, जिले में शिक्षा व्यवस्था, स्कूलों और छात्रावासों की स्थिति, स्कूलों में पेयजल आपूर्ति, पीएम श्री योजना, शिक्षक भर्ती प्रक्रिया, ग्रामीण विकास, पुल निर्माण की स्थिति, पेयजल आपूर्ति, सड़क संपर्क, विद्युतीकरण, आंगनबाड़ी केंद्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक की स्थिति, आंगनबाड़ी में पेयजल आपूर्ति, छाता वितरण, टीकाकरण, वन सुरक्षा, पौधरोपण, पशुओं की सुरक्षा एवं संरक्षण तथा जिले में विभिन्न विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. बैठक में सभी ब्लॉक जन प्रतिनिधि, सभी उपजिलापाल, सभी वन खंड के अधिकारी, सभी समन्वित आदिवासी विकास संगठनों के परियोजना प्रशासक एवं सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें