राउरकेला. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ओडिशा खान समूह के तहत बोलानी अयस्क खदान ने जून 2024 के महीने में अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन दर्ज किया है, जिससे इसके उत्पादन इतिहास में एक नया मानक स्थापित हुआ है. महीने के दौरान कुल उत्पादन 6,50,385 टन तक पहुंच गया, जो जून 2023 में दर्ज किये गये 6,48,438 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन को पार कर गया. विभाग के विशिष्ट उत्पादन आंकड़े भी इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को दर्शाते हैं. जून 2024 में विभाग का उत्पादन 5,23,590 टन दर्ज किया गया, जो जून 2023 में हासिल किए गये 4,81,271 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन से बेहतर था. पहली तिमाही में विभाग का उत्पादन अभूतपूर्व 14,23,655 टन रहा, जो 2023-24 की पहली तिमाही में दर्ज 13,46,723 टन के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ गया. इन कीर्तिमानों के अलावा, टीम बोलानी ने जून 2024 में सड़क परिवहन के माध्यम से डंप फाइन के प्रेषण (बिक्री) के लिए एक नया रिकॉर्ड बनाया. कुल प्रेषण 1,38,227.18 टन तक पहुंच गया, जो जुलाई 2022 में दर्ज 1,11,285.75 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ आंकड़े को पार कर गया. टीम द्वारा की गयी रणनीतिक पहल और निरंतर सुधार के प्रति इसकी प्रतिबद्धता ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि को हासिल करने में मदद की है. निदेशक प्रभारी (आरएसपी) अतनु भौमिक ने इस सराहनीय प्रदर्शन के लिए बीओएम कर्मीसमूह को हार्दिक बधाई दी.
आरएसपी का इस्पात दृष्टि दान नेत्र बैंक- दृष्टिहीनों के लिए एक आशा की किरण
इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) में संचालित सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) का इस्पात दृष्टि दान नेत्र बैंक दृष्टिहीन व्यक्तियों के लिए एक आशा की किरण बनकर उभरा है. अप्रैल 2014 में अपनी स्थापना के बाद से, नेत्र बैंक ने 2025 कॉर्निया एकत्र किया है और सफलतापूर्वक 1564 प्रत्यारोपण किया हैं, जिससे कई नेत्रहीनों की दृष्टि वापस आयी है. अस्पताल कॉर्नियल रिट्रीवल कार्यक्रम (एचसीआरपी) के तहत इस्पात दृष्टि दान केंद्र ने अब तक 1514 कॉर्निया संग्रह और 1126 प्रत्यारोपण आंकड़े दर्ज किए हैं. कैलेंडर वर्ष 2023 में, नेत्र बैंक को 154 कॉर्निया दान में मिले थे, जिनमें से 122 प्रत्यारोपित किए किये गये, इससे कई व्यक्तियों की दृष्टि वापस आयी. उल्लेखनीय है कि यह नेत्र बैंक, एक गैर सरकारी नेत्र बैंक, दृष्टि दान के साथ साझेदारी में संचालित हो रहा है, तथा कॉर्निया प्रत्यारोपण के माध्यम से दृष्टि की सफल वापसी के लिए आवश्यक अत्याधुनिक सुविधाओं और उपकरणों से लैस है।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है