Sambalpur News: 2036 तक ओडिशा का देश का उत्कृष्ट राज्य बनाने का सपना पूरा होगा

Sambalpur News: बामड़ा में विकसित गांव विकसित ओडिशा योजना का सीधा प्रसारण हुआ. अतिथियों ने कहा कि इससे 2026 तक विकसित ओडिशा का सपना साकार होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 11:58 PM

Sambalpur News: बामड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार सुबह विकसित गांव विकसित ओडिशा (बीजीबीओ) योजना का भव्य लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ. बामड़ा बीडीओ पुष्पक प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पीएआइटीडीए हेमसागर भोई, बामड़ा ब्लॉक चेयरमैन पिंकी धुरुआ, वाइस चेयरमैन संजय दास, जिला परिषद मेंबर कृष्णचंद्र टोपो, सभी सरपंच, समिति मेंबर, वार्ड मेंबर, महिला एसएचजी की सदस्याएं, सांसद प्रतिनिधी नरेश सिंह ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि विभूति कल्याण पटेल, पद्मचरण गुरु, समाजसेवी विष्णु अग्रवाल समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

राज्यस्तरीय कार्यक्रम का 314 प्रखंडों में हुआ लाइव प्रसारण

खुर्दा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और पंचायतीराज, ग्रामीण विकास और पेयजल मंत्री रवि नारायण नायक ने योजना का शुभारंभ किया. कार्यक्रम को वर्चुअल मोड में राज्य के सभी 314 प्रखंडों में एक साथ आयोजित हुआ. पांच वर्षीय योजना में 5000 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटन, यातायात, शिक्षा, खेलकूद व अन्य बुनियादी ढांचे में विकास का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा गांव का विकास होगा, तो राज्य का विकास संभव होगा. ओडिशा राज्य में 81% लोग गांवों में रहते हैं. 2036 तक ओडिशा को देश का उत्कृष्ट राज्य बनाने का सपना पूरा होगा. कार्यक्रम को डब्लूइओ रंजन राम ने संचालन किया. कुचिंडा और जमनकिरा प्रखंड में भी योजना का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ.

राजगांगपुर ब्लॉक : लोगों ने देखा विकसित ग्राम, विकसित ओडिशा कार्यक्रम

राजगांगपुर ब्लॉक परिसर में बुधवार को राज्य स्तरीय विकसित ग्राम, विकसित ओडिशा योजना की शुरुआत का सीधा प्रसारण किया गया. यहां आयोजित कार्यक्रम में राजगांगपुर विधायक डॉ सीएस राजेन एक्का मुख्य अतिथि थे. उन्होंने एकजुट होकर राजगांगपुर का विकास करने की बात कही. सरकार द्वारा आज शुरू की गयी योजना को जमीन पर कार्यान्वित करने पर ही सफलता प्राप्त होने की बात कही. इस कार्यक्रम में ब्लॉक विकास अधिकारी अक्षय कुमार बाग, तहसीलदार जगन्नाथ मल्लिक सहित अन्य अधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, अनेक समिति सदस्य, सरपंच आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version