12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: रोवर्स क्लब भुवनेश्वर को हरा कर भीम यूनाइटेड सेमीफाइनल में पहुंचा

Rourkela News: प्रथम बाबुली राउतराय मेमोरियल ऑल इंडिया नॉकआउट फुटबॉल मैच में शनिवार को तीन मैच खेले गये. भीम यूनाइटेड ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

Rourkela News: बंडामुंडा डी केबिन के जयहिंद क्लब की ओर से प्रथम बाबुली राउतराय मेमोरियल ऑल इंडिया नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन जयहिंद क्लब के मैदान पर तीन मैच खेले गये. मैच का संचालन रोशन खान, नित्यानंद मेहेर, लक्ष्मण सेठ, सनिका तिर्की, सन्यासी मुंडा ने किया. मुख्य अतिथि समाजसेवी भरत महतो थे. इसके अलावा आरएस इंग्लिश स्कूल के प्रिंसिपल चरण पाल वर्मा, आजाद अहमद, शमशेर अली मौजूद थे.

पहला मैच :

राउरकेला रेड बनाम जय भीम यूनाइटेड ब्रजराजनगर के बीच खेला गया. ब्रजराजनगर झारसुगड़ा ने ट्राइब्रेकर में राउरकेला रेड को 4-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

दूसरा मैच :

साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे रायपुर बनाम रोवर्स क्लब भुवनेश्वर के बीच खेला गया. भुवनेश्वर ने ट्राई ब्रेकर में 4-2से रायपुर को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

तीसरा मैच :

जय भीम यूनाइटेड ब्रजराजनगर झारसुगड़ा और रोवर्स क्लब भुवनेश्वर के बीच खेला गया. जय भीम यूनाइटेड ब्रजराजनगर झारसुगड़ा ने रोवर्स क्लब भुवनेश्वर को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

14 जनवरी को खेला जायेगा फाइनल मैच

इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 जनवरी को खेला जायेगा. टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष धीरेन मल्लिक, अविनाश यादव, सचिव भगवान जगदल्ला, खेल सभापति संतोष कुमार दास, कोषाध्यक्ष शंभू जोशी, चूड़ामणि तांती, सलाहकार आदेश सोना, बंशीधर जेना, लक्ष्मण महतो, कोटेश पात्रो के अलावा राजा चौधरी, घनश्याम तांती, राजीव तांती, जिम्मी सेवई, ननकुन यादव, कुंदन तांती, संजीव जोशी, ओम महानंद, तपन गोप, टिंकू गोप, कांति गोप, कुंदन तांती सहयोग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें