9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: ट्रैफिक गेट चौक पर बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर

Rourkela News: ट्रैफिक गेट चौक पर सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. उसे गंभीर हालत में आइजीएच में भर्ती कराया गया है.

Rourkela News: ट्रैफिक गेट चौक के पास सोमवार की सुबह रिंगरोड पर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से गंजाम बस्ती निवासी आवेश राय गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पहले राउरकेला सरकारी अस्पताल, फिर इस्पात जनरल अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका उलाज चल रहा है. वहीं वारदात के हरकत में आयी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तफ्तीश शुरू कर दी. घटनास्थल पर पुलिस को दो खोखे मिले हैं. पुलिस को प्राथमिक तफ्तीश में पता चला है कि पुरानी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है. घायल आवेश के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है और वह जेल भी जा चुका है. आशंका है कि आवेश पर यह हमला सागर नामक युवक ने किया है.

पिता की मौत का बदला लेने के लिए किया हमला

फायरिंग में घायल आवेश की बहन निर्मला के मुताबिक, ट्रैफिक गेट में सागर के पिता भगवान साहू की एक पूजा सामग्री की दुकान थी. वर्ष 1997 में किसी बात को लेकर झगड़ा होने के बाद भगवान साहू ने आवेश की मां पर हमला कर दिया था. बीच-बचाव करने आये आवेश के भाई पर भी उसने हमला किया था. इस हमले में आवेश की मां की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था. इधर, आवेश के आस पड़ोस में रहनेवाले लोगों के अनुसार, अपनी मां की मौत का बदला आवेश ने भगवान साहू की हत्या कर लिया था. इस मामले में उसे जेल भी जाना पड़ा था. जेल से बाहर निकलने के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ सामान्य रहा. लेकिन अचानक सोमवार की सुबह आवेश पर फायरिंग हुई. संदेह जताया जा रहा है कि सागर ने पिता भगवान साहू की हत्या का बदला लेने के लिए यह हमला किया है.

एसपी के निर्देश पर अलग-अलग टीमें बनाकर की जा रही छापेमारी

फायरिंग की सूचना पर हरकत में आयी पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी निर्मलचंद्र महापात्र की अगुवाइ में वारदात की जांच जारी है. इधर, एसपी नितेश वाधवानी के निर्देश पर अलग-अलग टीमें बनायी गयी हैं. आरोपी की तलाश में छापेमारी चल रही है. वहीं वारदात से जुड़े कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ जारी रखे हुए है. बताया गया कि आवेश अविवाहित है. वह पिता विष्णुदयाल राय और दो भाई प्रेम राय, राजेंद्र राय, भाभी सहित भतीजा-भतीजी के साथ रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें