10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharsuguda News: बीजद ने जनसंपर्क मार्च में भाजपा पर झूठे वादे करने का लगाया आरोप, गिनायीं विफलताएं

Jharsuguda News: बीजद की ओर से विशाल जनसंपर्क मार्च पुराना बस स्टैंड से पंचा बागीचा तक निकाला गया. इस दौरान भाजपा पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया गया.

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिला बीजद की ओर से रविवार को विशाल जनसंपर्क मार्च पुराना बस स्टैंड से पंचा बागीचा तक निकाला गया. इस दौरान लोगों को भाजपा पर चुनाव के समय झूठे वादे करने का आरोप लगाया गया. साथ ही राज्य सरकार की विफलताएं गिनायी गयीं. पंचा बगीचा मैदान में सभा आयोजित की गयी. जिसमें प्रदेश बीजद उपाध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्रा, प्रदेश बीजद महिला मोर्चा अध्यक्ष स्नेहांगिनी छुरिया, रेंगाली विधायक सुदंर हरिपाल, झारसुगुड़ा की पूर्व विधायक दीपाली दास, जिलाध्यक्ष रवि सिंह, नगरपाल रानी हाथी, उपाध्यक्ष वेणु गोपाल पाणिग्राही, जिला बीजू जनता दल महिला अध्यक्ष रोजलिन पटेल, तापस रायचौधरी, हरीश गनात्रा, दामोदर नाथ, दिगंबर भोई सहित जिले के कई बीजद नेता मंचासीन थे.

पूर्व विधायक ने राज्य सरकार पर साधा निशाना

पूर्व विधायक दीपाली दास ने विशाल जनसंपर्क सभा में नवनिर्वाचित नयी सरकार की विफलता, चुनाव के दौरान जनता से किये गये झूठे वादे जैसे किसानों को एमएसपी, 3000 रुपये भत्ता देने और 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने जैसे कई झूठे वादों की पोल खोली. इस मामले को लेकर बीजू जनता दल (बीजद) के पदाधिकारियों ने नयी सरकार की आलोचना की. साथ ही कहा कि नवीन पटनायक और बीजू जनता दल पहले भी लोगों के साथ थी और आज भी जनता के हित के लिए कार्य कर रही है. बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष संदीप अवस्थी ने किया. इस अवसर पर युवा अध्यक्ष प्रशांत जेना, छात्र अध्यक्ष पलास कर्मकार, प्रताप नंद, पिंटू पाढ़ी, मदन हाथी, नटवर शर्मा, पप्पू शर्मा, आलोक त्रिपाठी, सिद्धार्थ सरकार, आलोक प्रधान, फुप्पू मोहंती, पवन सिंह यादव, सुरू महापात्रा, रमेश सिंह, तुलसी दास, सरिता अग्रवाल, सूर्यकांति महापात्रा, नवनीत कौर, वी नगेश्वरी सहित सैकड़ों कि संख्या में बीजद कार्यकर्ता मौजूद थे.

राज्य की जनता को दिखने लगा नवीन व भाजपा शासन के बीच फर्क : देवी प्रसाद मिश्र

ब्रजराजनगर विधानसभा अंतर्गत बेलपहाड़ नगरपालिका अंचल में शनिवार की शाम बीजद की जनसंपर्क यात्रा निकाली गयी. पूर्व विधायक अलका मोहंती ने इसका नेतृत्व किया. इस पदयात्रा में बीजद के प्रदेश उपाध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र मुख्य अतिथि तथा पूर्व मंत्री स्नेहांगिनी छुरिया सम्मानित अतिथि थे. दोनों ने कहा कि अब राज्य की जनता को 24 साल तक लोकप्रिय पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक तथा वर्तमान पांच महीने की भाजपा की डबल इंजन की सरकार का फर्क नजर आने लगा है. अब लोग इस सरकार से मुंह फेरने लगे हैं. इससे पूर्व पदयात्रा निकाली गयी. शनि मंदिर के पास बीजू पटनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. अन्य में नगरपाल याज्ञसिनी ओराम, त्रिनाथ ग्वाल, मनोरंजन महापात्र, बाबूलाल रुंगटा, चिंतामणि दाश, परशुराम साहू, परशुराम मोहंती, रीना सुना, शंभू मोहंती व राजेश भोई शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें