झारसुगुड़ा : बीजद प्रत्याशी दीपाली दास ने दाखिल किया नामांकन, बोलीं-मुझे प्राप्त है जनता का समर्थन

झारसुगुड़ा विधानसभा सीट से बीजद प्रत्याशी दीपाली दास ने शुक्रवार को नामांकन किया. उन्होंने मां पाटनेश्वरी व जागेश्वर बाबा की पूजा-अर्चना के बाद गाजे-बाजे के साथ रैली निकाली. उन्होंने कहा कि मुझे सीएम नवीन पटनायक का आशीर्वाद और जनता का समर्थन प्राप्त है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 11:36 PM

झारसुगुड़ा. झारसुगुड़ा विधानसभा सीट के लिए बीजद उम्मीदवार दीपाली दास ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र झारसुगुड़ा उपजिलाधीश कार्यालय में दाखिल किया. इससे पूर्व दीपाली दास ने सुबह नौ बजे सुनारी मुंडा स्थित मां पाटनेश्वरी व झारसुगुड़ा के आराध्य देवता जागेश्वर बाबा की पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर उनके भाई व युवा नेता विशाल दास व परिवार के अन्य सदस्य समेत बीजद नेता संदीप अवस्थी, तापश राय चौधरी, गोविंद सिंघानिया, पप्पू शर्मा, शाहिद बेग, पिंटू पाढ़ी, प्रताप नंद, जाहिद कुरैशी, सरिता अग्रवाल, बी नागेश्वरी सहित झारसुगुड़ा जिला के सभी वरिष्ठ बीजद नेता तथा झारसुगुड़ा जिला बीजद के संयोजक विष्णु केडिया उपस्थित थे.

मनमोहन एमइ स्कूल के मैदान से निकली रैली

स्थानीय मनमोहन एमइ स्कूल मैदान से पूर्वाह्न 10 बजे विशाल नामांकन रैली निकाली गयी. इस रैली में एक खुली जीप में दीपाली दास के साथ विशाल दास, बरगढ़ लोकसभा से बीजद उम्मीदवार परिणिती मिश्रा सहित अन्य बीजद नेता समेत बड़ी संख्या में समर्थक शामिल थे. रैली स्कूल के मैदान से निकल कर शहर के धर्मशाला चौक, मारवाड़ी पाड़ा, झंडा चौक, स्टेशन चौक, पुराना बस स्टैंड, बेहरामाल, किसान चौक होते हुए उपजिलाधीश कार्यालय पहुंची. बीजद उम्मीदवार दीपाली दास रैली से निकल कर दोपहर 12 बजे उपजिलाधीश सव्यसाची पंडा के समक्ष अपना नामांकन भरा. फिर वापस लौट कर रैली में शामिल हुईं. नामांकन के बाद दीपाली दास ने कहा कि मुझे हमारे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का आशीर्वाद प्राप्त है. साथ ही लोगों का समर्थन भी मिला है.

दो विधानसभा से छह निर्दलीय उम्मीदवारों ने अंतिम दिन किया नामांकन

झारसुगुड़ा और ब्रजराजनगर विधानसभा के लिए शुक्रवार काे नामांकन दाखिल करने के अंतिम तिथि थी. दोनों विधानसभा से कुल छह उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. झारसुगुड़ा विस सीट से चार निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. इसमें भाजपा के बागी उम्मीदवार अमर बजाज, निर्दलीय ज्ञानेंद्र बेहेरा, संजीता नायक व कलाकार नायक शामिल हैं. वहीं ब्रजराजनगर विधानसभा से जिन तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, उनमें कांग्रेस के किशोर पटेल ने शुक्रवार को एक और सेट नामांकन दाखिल किया. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सुमित कुमार नायक व हेमंत कुमार राणा शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version