ओडिशा : बीजद ने तीन, भाजपा ने आठ विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किये

ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को बीजू जनता दल (बीजद) ने तीन व भाजपा ने आठ सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की. भाजपा ने चार दल बदल करने वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 11:59 PM

भुवनेश्वर. ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को बीजू जनता दल (बीजद) ने तीन व भाजपा ने आठ सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की. बीजद ने शनिवार को तीन और विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, जिसमें दो मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बेगुनिया विधायक राजेंद्र कुमार साहू को खुर्दा विधानसभा सीट से नामांकित किया. खुर्दा से अभी ज्योतिरींद्र नाथ मित्रा विधायक हैं. पार्टी ने निवर्तमान विधायक अनंत दास का टिकट काटकर भोगराई विधानसभा क्षेत्र से गौतम बुद्ध दास को मैदान में उतारा है. बेगुनिया विधानसभा क्षेत्र से प्रदीप कुमार साहू को उम्मीदवार बनाया गया है. प्रदीप कुमार साहू ने 2019 में इस विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, जिसके दो साल बाद वे बीजद में शामिल हो गये थे. बीजद ने ओडिशा में 147 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए अब तक 144 उम्मीदवारों को नामांकित किया है.

दल बदल करने वाले चार को भाजपा ने दिया टिकट

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए आठ और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. भाजपा ने इनमें चार ऐसे उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है जो हाल ही में बीजू जनता दल (बीजद) छोड़कर पार्टी में शामिल हुए हैं. दलबदल करने वालों में सीमारानी नायक (हिंडोल), अरिंदम रॉय (सालीपुर), गीतांजलि सेठी (केंद्रपाड़ा) और प्रशांत जगदेव (खुर्दा) शामिल हैं. चिलिका से बीजद के पूर्व विधायक जगदेव को भाजपा में शामिल होने से पहले ही पार्टी ने निष्कासित कर दिया था.

अरिंदम रॉय एक लोकप्रिय ओडिया अभिनेता हैं. पार्टी द्वारा घोषित शेष उम्मीदवारों में फकीर मोहन नाइक (तेलकोई), मुरली मनोहर शर्मा (चंपुआ), रवींद्र अंडिया (बास्ता) और बनिकल्याण मोहंती (बासुदेवपुर) शामिल हैं. भाजपा ने अब तक 147 विधानसभा क्षेत्रों में से 140 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजद ने 141 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जबकि कांग्रेस ने 138 उम्मीदवार घोषित किये हैं. ओडिशा में विधानसभा चुनाव चार चरणों (13 मई,20 मई,25 मई और 1 जून को) में होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version