10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhubaneswar News: महंगाई के खिलाफ बीजद ने किया प्रदर्शन, नवीन ने भाजपा की डबल इंजन सरकार को लोगों के लिए दोहरा झटका करार दिया

Bhubaneswar News: भुवनेश्वर में महंगाई के खिलाफ बीजद के विरोध प्रदर्शन का नवीन पटनायक ने नेतृत्व किया. उन्होंने लोगों से विश्वासघात करने का आरोप भाजपा पर लगाया.

Bhubaneswar News: बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने मोहन माझी के नेतृत्व वाली ओडिशा सरकार की आलोचना करते हुए सोमवार को इसे ‘डबल इंजन, डबल ब्लो’ (दोहरा इंजन, दोहरा झटका) प्रशासन करार दिया. आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के खिलाफ बीजद के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए पटनायक ने भाजपा नीत सरकार पर जनता के भरोसे के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार झूठे विमर्श और वादे करके सत्ता में आयी है. भाजपा को बीजद से कम वोट मिले हैं.

केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना

सत्तारूढ़ पार्टी पर कटाक्ष करते हुए बीजद सुप्रीमो ने कहा कि ‘‘डबल इंजन, डबल झटका’, ‘डबल इंजन’ वाली सरकार लोगों को दो तरफ से मार रही है, मूल्य वृद्धि और जीएसटी. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने हर उत्पाद पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगा दिया है. गरीब लोग इसका खामियाजा भुगत रहे हैं और उन्हें पहले से कहीं अधिक जीएसटी देना पड़ रहा है. पटनायक ने कहा कि यह सरकार जनता की सरकार होने का दावा करती है, लेकिन इसका जनता के सुख-दुख से कोई लेना-देना नहीं है.

भाजपा ने किया पलटवार, कहा-ओडिशा का विकास बीजद पर निर्भर नहीं

ओडिशा के पूर्व सीएम द्वारा उठाये गये सवालों और आंदोलन पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोलक महापात्र ने प्रवासी भारतीय दिवस के समय बीजद के आंदोलन की निंदा की. कहा कि ओडिशा का विकास बीजद पर निर्भर नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजद ने मूल्य वृद्धि की समस्या को भाजपा को विरासत में सौंप दिया है. पिछली सरकार का आलू और प्याज मिशन विफल हो गया. अधिकतर सामान राज्य के बाहर से ओडिशा आ रहा है. लेकिन, भाजपा सरकार मूल्य वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न कदम उठा रही है. जो काम पिछली सरकार लंबे समय तक नहीं कर सकी, उसे भाजपा सरकार ने छह महीने में कर दिखाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें