Jharsuguda News: किरमिरा पंचायत समिति अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का विरोध, बीजद ने ब्लॉक व जिलाधीश कार्यालय घेरा
Jharsuguda News: किरमिरा पंचायत समिति अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के विरोध में बीजद नेताओं ने किरमिरा ब्लॉक ऑफिस और जिलाधीश कार्यालय का घेराव किया.
Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिला की किरमिरा पंचायत के समिति अध्यक्ष के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अब बीजद व जिला प्रशासन आमने-सामने आ गये हैं. इसे लेकर बीजद की ओर से सोमवार को किरमिरा ब्लॉक ऑफिस व झारसुगुड़ा जिलाधीश कार्यालय का घेराव पूर्व विधायक दीपाली दास व झारसुगुड़ा जिला बीजद अध्यक्ष रवि सिंह की अगुवाई में किया गया. बीजद ने इस मामले में प्रशासन पर पक्षपात करने व राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप लगाया. इस घेराव के दौरान किरकिरा निवासी जिलाधीश व उपजिलाधीश के खिलाफ नारेबाजी की. किरकिरा ब्लॉक ऑफिस घेराव के बाद बीडीओ को मांगपत्र सौंपा गया. जिसमें पंचायत समिति अध्यक्ष के विरुद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर तुरंत एक तिथि तय कर विचार करने की मांग कि गयी है. इस ब्लॉक घेराव में सैकड़ों की संख्या में अंचल के निवासी शामिल थे.
जिलाधीश के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन
ब्लॉक कार्यालय का घेराव करने के बाद अपराह्न तीन बजे बीजद व किरकिरा अंचल के लोगों की ओर से जिलाधीश कार्यालय में जिला बीजद अध्यक्ष रवि सिंह की अध्यक्षता में घेराव किया गया. एडीएम ब्रजबंधु भोई को जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस अवसर पर किरकिरा के वरिष्ठ नेता नेता जगन्नाथ जेना, पूर्व विधायक दीपाली दास, तापश राय चौधरी, संदीप अवस्थी सहित अन्य ने अविश्वास प्रस्ताव पर जिला प्रशासन के पक्षपातपूर्ण रवैये की जम कर निंदा की. इस अवसर सैकड़ों की संख्या में बीजद कर्मी व किरमिरा अंचल के लोग शामिल थे. अन्य में हरीश गणात्रा,राजू पाणिग्राही, सिद्धार्थ सरकार, पिंटू पाढ़ी, पवन सिंह यादव, मानव राय, पार्षद पवन शर्मा, नवनीत कौर, मधुमिता शुभनील, सपनामयी पटेल, रीता बाग, नकुल साहू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है