27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Odisha News: रेवेंशा विवाद में व्योमकेश के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने पर बीजद विधायकों का हंगामा

Odisha News: रेंवेशा विश्वविद्यालय में दो छात्रों के समूहों के बीच विवाद के मामले में बीजद विधायक व्योमकेश राय के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने के विरोध में शुक्रवार को विधानसभा में हंगामा हुआ.

Odisha News: रेंवेशा विश्वविद्यालय में दो छात्रों के समूहों के बीच विवाद के मामले में बीजद विधायक व्योमकेश राय के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने के विरोध में शुक्रवार को विधानसभा में हंगामा हुआ. बीजद विधायकों द्वारा इस मुद्दे को लेकर हंगामा करने के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को शून्यकाल के दौरान स्थगित कर दिया. आज शून्यकाल में बीजद विधायक व्योमकेश राय ने स्वयं सदन में यह मुद्दा उठाया. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा रेवेंशा विश्वविद्यालय का नाम बदलने को लेकर बहस के आह्वान के बाद रेवेंशा मे आंदोलन देखा जा रहा है. व्योमकेश ने विधानसभा अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि मेरी सुरक्षा की जानी चाहिए. मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तथा आर्म्स एक्ट लगा दिया गया है. मैं मशाल रैली में शामिल हुआ था. मेरे पास हथियार कहां से आये, जो मेरे खिलाफ आर्म्स एक्ट लगाया गया है. विशेषाधिकार हनन के आरोप में डीसीपी और इंस्पेक्टर को नोटिस भेजा जाये. रेवेंशा विश्वविद्यालय के छात्र व पुराने छात्रों ने मुझे आमंत्रित किया था. इस कारण मैं वहां गया था. बैठक रेनेशा लॉन में आयोजित की गयी थी. इसके बाद मशाल जुलूस निकला गया. मैं चकित हूं कि सरकार इतना असहिष्णु क्यों हो रही है. व्योमकेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट लगाये जाने के मुद्दे को बीजद विधायक गणेश्वर बेहेरा ने भी उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य में असहमति को दबाने की कोशिश करने की राजनीति शुरू हो गयी है. व्योमकेश राय के खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है. झूठा मामला जिसने बनाया है, उसके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाये.

बीजद विधायक और दो अन्य के खिलाफ दर्ज हुई है प्राथमिकी

कटक में रेवेंशा विश्वविद्यालय का नाम बदलने के सुझाव को लेकर विवाद उस समय और बढ़ गया जब पुलिस ने दो समूहों के बीच हुई झड़प में कथित संलिप्तता के लिए बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक और पार्टी के दो अन्य नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया. छात्रों की मशाल रैली के दौरान बुधवार को हुई झड़प के संबंध में बीजद विधायक व्योमकेश रॉय और पार्टी नेता लेनिन मोहंती और अकरम खान के खिलाफ उनकी भूमिका के लिए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कटक में मालगोदाम पुलिस ने विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग के एक छात्र की शिकायत पर गुरुवार रात मामला दर्ज किया. शिकायत में कहा गया कि रैली के दौरान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के पास दो समूहों के बीच हाथापाई हुई. कुछ छात्रों ने दावा किया कि परिसर में बाहरी लोगों ने उनके साथ मारपीट की. विपक्षी बीजद ने अपने नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी की कड़ी निंदा की. पार्टी ने तर्क दिया कि रैली शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की गयी और रैली में हिस्सा लेने वाले किसी भी व्यक्ति ने विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं किया. बीजद ने कहा कि पार्टी रेवेंशा विश्वविद्यालय में हाल ही में हुए विरोध प्रदर्शन के संबंध में हमारे विधायक व्योमकेश रॉय, नेता डॉ लेनिन मोहंती और अकरम खान के खिलाफ झूठी और निराधार प्राथमिकी दर्ज किए जाने की कड़ी निंदा करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें