24.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे के बस्ती हटाओ अभियान के खिलाफ बीजद ने खोला मोर्चा, प्रतिवाद शोभायात्रा कल

रेलवे की ओर से राउरकेला की बस्तियों में जमीन खाली कराने के लिए नोटिस जारी की गयी है. इसके खिलाफ बीजद ने मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को इसके विरोध में शोभायात्रा निकाली जायेगी.

राउरकेला.

रेलवे की ओर से थर्ड लाइन निर्माण के लिए बस्तीवासियों को नोटिस जारी करने के बाद इसे लेकर शहर में राजनीति तेज हो गयी है. इन बस्तीवासियों के पुनर्वास को लेकर विधायक शारदा प्रसाद नायक ने प्रधानमंत्री के नाम खत लिखा है. वहीं भाजपा नेता धीरेन सेनापति व पूर्व नगरपाल निहार राय भी पुनर्वास की मांग रेलवे से कर चुके हैं. अब बस्तीवासियाें के पक्ष में बीजद मैदान में उतरी है तथा हटाने से पूर्व बस्तीवासियों का पुनर्वास नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. इसी कड़ी में रेलवे के इस रवैये के खिलाफ आगामी पांच जुलाई को प्रतिवाद शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है. बुधवार को बीजद की ओर से बुलाई गयी एक प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी गयी है. बताया गया कि पांच जुलाई को प्रतिवाद शोभायात्रा सुबह नाै बजे उदितनगर स्थित मां सिंहासिनी मंदिर से निकलकर आंबेडकर चौक होकर एडीएम कार्यालय पहुंचेगी. जहां एडीएम के मार्फत प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा. इस प्रेसवार्ता में बीजद के उपाध्यक्ष सुदाम दास, बीरेन सेनापति, आनंदचंद्र मोहंती, जयंत कुमार मिश्र, सुरेंद्र राउतराय, युवा नेता सुशांत कुमार राउत, गगन पंडा, ज्योत्स्ना नायक, डी अवीक कुमार, सुधांशु सामल उपस्थित थे.

रेलवे ने 300 परिवारों को दिया है नोटिस

बताया गया कि बीजू जनता दल बस्ती तथा बस्तिवासियों के विकास तथा उपयुक्त पुनर्वास के लिए सदैव तत्पर रही है. राउरकेला महानगर निगम अंचल की विभिन्न बस्तियों में सड़क, नाली, शौचालय, कम्युनिटी सेंटर, पेयजल आपूर्ति, बिजली, परिमल सेवा सुचारू रूप से मुहैया कराने के साथ बस्तियों को बीजू आदर्श कॉलोनी में परिणीत किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के शासनकाल में जागा मिशन कार्यक्रम में राउरकेला नगरपालिका अंचल में पूर्व मंत्री तथा वर्तमान राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक के प्रयास से पांच हजार बस्तीवासी परिवारों को भूमि अधिकार प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है. रेलवे लाइन के पास 40 से 50 साल से रहनेवाले बस्तिवासियों को थर्ड लाइन के नाम पर विस्थापित करने का निर्णय लिया गया है. इसमें इंदिरा नगर, रिमझिम बस्ती, मालगोदाम, कुंभारपाड़ा, आंबेडकरनगर, हरिपुर, एफसीआइ, गंगाधरपाली आदि अंचलों के तीन हजार परिवार को विस्थापित करने का निर्णय रेलवे ने लिया है. प्रथम चरण में रेलवे की ओर से 300 परिवारों को नोटिस दिया गया है. रेलवे के इस अभियान के खिलाफ गत 29 जून को विधायक शारदा नायक ने प्रधानमंत्री को खत लिखकर बस्तीवासियों का पुनर्वास प्रधानमंत्री आवास योजना में करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें