बीजद के प्रदेश सचिव अजय नायक भाजपा में हुए शामिल

बीजद के प्रदेश सचिव अजय नायक ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बीजद में लोकतंत्र नहीं बचा है. पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 10:46 PM

भुवनेश्वर. भद्रक जिले में बीजू जनता दल को झटका लगा है. पार्टी के प्रदेश सचिव अजय नायक शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये हैं. वह चांदबाली के विधायक व्योमकेश राय के मामा हैं. भाजपा कार्यालय में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती की उपस्थिति में उन्होंने भाजपा का दामन थामा. इस अवसर पर भद्रक से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अभिमन्यु सेठी, धामनगर से भाजपा प्रत्याशी सूर्यवंशी सूरज व भाजपा के प्रदेश सचिव सरोज कर भी उपस्थित थे. श्री नायक ने इस अवसर पर कहा कि बीजू जनता दल में लोकतंत्र नहीं है. एक कर्मचारी के हाथों में बीजद बंधक है. अपने परिश्रम से पार्टी को सींच कर मजबूत बनाने वाले नेताओं का कोई महत्व बीजद में नहीं रह गया है. भ्रष्टाचार में बीजद सरकार डूबी हुई है. इस कारण बीजद का नाव का डूबना तय है. ओडिशा के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प है. यही कारण है कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए.

कांग्रेस को झटका : पूर्व विधायक राजेंद्र छत्रिया बीजद में शामिल, मिल सकता है टिकट

कुचिंडा के पूर्व विधायक तथा कांग्रेस नेता राजेंद्र कुमार छत्रिया ने शुक्रवार को भुवनेश्वर स्थित बीजू जनता दल के मुख्यालय ‘शंख भवन’ में पार्टी के पर्यवेक्षक देवाशीष पात्र की उपस्थिति में बीजद का दामन थाम लिया है. पूर्व विधायक छत्रिया ने कहा कि मुख्यमंत्री तथा बीजद सुप्रीमाे नवीन पटनायक के जनहित कार्यों, स्वच्छ शासन, निर्मल भावमूर्ति और नीति आदर्श से प्रभावित होकर उन्होंने बीजद का दामन थामा है. इस अवसर पर कुचिंडा बस यूनियन के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार नायक, उदय प्रताप सिंह, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय कुमार साहू, स्वराज कुमार नायक, हिमांशु पटेल, अयोध्या महापात्र, अविनाश महापात्र समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने बीजद का दामन थामा. इसमें बीजद के प्रवक्ता प्रियव्रत माझी भी उपस्थित थे. राजेंद्र ने बीजद का दामन थामने के बाद उनको कुचिंडा में बीजद की ओर से प्रत्याशी बनाये जाने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version