बीजद के प्रदेश सचिव अजय नायक भाजपा में हुए शामिल
बीजद के प्रदेश सचिव अजय नायक ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बीजद में लोकतंत्र नहीं बचा है. पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.
भुवनेश्वर. भद्रक जिले में बीजू जनता दल को झटका लगा है. पार्टी के प्रदेश सचिव अजय नायक शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये हैं. वह चांदबाली के विधायक व्योमकेश राय के मामा हैं. भाजपा कार्यालय में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती की उपस्थिति में उन्होंने भाजपा का दामन थामा. इस अवसर पर भद्रक से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अभिमन्यु सेठी, धामनगर से भाजपा प्रत्याशी सूर्यवंशी सूरज व भाजपा के प्रदेश सचिव सरोज कर भी उपस्थित थे. श्री नायक ने इस अवसर पर कहा कि बीजू जनता दल में लोकतंत्र नहीं है. एक कर्मचारी के हाथों में बीजद बंधक है. अपने परिश्रम से पार्टी को सींच कर मजबूत बनाने वाले नेताओं का कोई महत्व बीजद में नहीं रह गया है. भ्रष्टाचार में बीजद सरकार डूबी हुई है. इस कारण बीजद का नाव का डूबना तय है. ओडिशा के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प है. यही कारण है कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए.