Bhubaneswar News: बीजू जनता दल छह जनवरी को राज्य सरकार की आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि को नियंत्रित करने में विफलता के खिलाफ राजधानी में विरोध प्रदर्शन करेगा. यह विरोध प्रदर्शन लोअर पीएमजी से लोक सेवा भवन तक आयोजित किया जायेगा. वरिष्ठ बीजद नेता संजय दास वर्मा ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी. श्री वर्मा ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि ‘डबल-इंजन’ सरकार के सत्ता में आने के बाद से कीमतें अत्यधिक बढ़ गयी हैं. उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों को सरकार नहीं घटा रही है तथा लोगों पर बोझ डाल रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी ओडिशा के लोगों के अधिकारों और गरिमा के लिए संघर्ष करेगी.
आम जनता के हितों की अनदेखी का लगाया आरोप
बीजद की मुख्य सचेतक प्रमिला मलिक ने भी राज्य सरकार पर आम जनता के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हमेशा लोगों की भलाई को प्राथमिकता देते थे, लेकिन वर्तमान सरकार ऐसा करने में विफल रही है. मलिक ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह आम जनता का शोषण कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेती है, तो विरोध प्रदर्शन जिलों में भी किये जायेंगे.
अस्तित्व बचाने के लिए बार-बार नाटक का सहारा ले रहा बीजद : भाजपा
बीजद की ओर से महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राज्य प्रवक्ता अनिल बिस्वाल ने कहा कि राजनीतिक संकट के बीच बीजू जनता दल अब अपना अस्तित्व को बचाने के लिए बार-बार नाटक का सहारा ले रहा है. दो दिन पहले किसानों की फसल क्षति का निरीक्षण करने के बहाने बीजू जनता दल ने जो नाटक रचा, वह पूरी तरह से उजागर हो गया है. ओडिशा के लोग देख चुके हैं कि कैसे एक बीजद नेता जींस पहनकर गाड़ी में आया, कपड़े बदलकर गमछा डाला और नवीन बाबू के पहुंचने के बाद वह किसान बनकर रोया. जब मीडिया वहां से चला गया, तो वह अच्छा अभिनय हो गया सोचकर हंसा. ये सब घटनाएं ओडिशा की मीडिया में आ चुकी हैं. उन्होंने कहा कि अब वे महंगाई बढ़ने की बात कहकर नया नाटक रच रहे हैं, ताकि दो दिन पहले रचे गये पुराने नाटक से ध्यान हटाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है