बीजद के 50 विधायकों को सरकारी विभागों पर कड़ी नजर रखने की दी गयी जिम्मेवारी

विपक्ष के नेता नवीन पटनाक ने बीजद के 50 विधायकों को सरकारी विभागों पर कड़ी नजर रखने की दी जिम्मेवारी

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 11:10 PM

भुवनेश्वर.

विपक्ष के नेता (एलओपी) और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने बुधवार को अपने 50 विधायकों को भाजपा शासन के तहत विभिन्न सरकारी विभाग सौंपे. उन्हें उनकी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखने और उनसे संबंधित मुद्दों को ओडिशा विधानसभा में उठाने के लिए कहा गया है. एक कार्यालय आदेश में कहा गया है कि विधायकों को करीबी निगरानी, विधानसभा हस्तक्षेप और विभाग से संबंधित अन्य मुद्दों के लिए विभाग आवंटित किये गये हैं. इस कदम को बीजद द्वारा एक सतर्क और रचनात्मक विपक्ष के रूप में कार्य करते हुए विधानसभा में भाजपा सरकार का कड़ा मुकाबला करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. विपक्ष लोकतंत्र में जनता के हितों के प्रहरी के रूप में काम करता है. राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के प्रदर्शन पर कड़ी नजर रखने और विधानसभा में उनसे संबंधित चर्चाओं में सक्रिय रूप से भाग लेने से राज्य के लोगों के अधिकारों की रक्षा करने के साथ-साथ उनकी चिंताओं को उठाने में मदद मिल सकती है. तदनुसार, नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने विभागों के विभिन्न कार्यक्रमों की निगरानी के लिए बीजद के 50 निर्वाचित सदस्यों को जिम्मेदारी दी है. बीजद की एक विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि 17वीं ओडिशा विधानसभा का पहला सत्र 22 जुलाई को ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के अभिभाषण के साथ शुरू होने वाला है. उप सभापति के चुनाव के संबंध में घोषणा और राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा 23 जुलाई को होगी. 2024-25 के लिए ओडिशा का बजट 25 जुलाई को पेश किया जाएगा.

बीजद विधायक दल की बैठक 20 जुलाई को

भुवनेश्वर. बीजद विधायक दल की बैठक 20 जुलाई को दोपहर शंख भवन में होगी. विपक्षी दल के नेता नवीन पटनायक की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में विधानसभा की रणनीति तैयार की जाएगी. गौरतलब है कि अगले 22 तारीख से ओडिशा विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है. वहीं, दूसरी ओर शुक्रवार शाम 6 बजे बीजद सांसदों की बैठक करने आयोजित होगी. राज्यसभा सांसद सुलता देव ने कहा कि हमने नवीन पटनायक के निर्देश पर ओडिशा के साढ़े चार करोड़ लोगों के लिए जैसा कार्य किया था वैसे ही उनके मार्गदर्शन में सांसद काम करेंगे. विपक्षी दल के तौर पर हमें जनादेश मिला है . बीजद अध्यक्ष ने हमें जनादेश के अनुसार ओडिशा के लोगों की आवाज के रूप में काम करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version