Loading election data...

बणई में बीजद की कार्यशाला आयोजित, माकपा के दो नेताओं ने समर्थकाें संग थामा दामन

गुरुंडिया ब्लॉक अंतर्गत बणई विधानसभा मंडली के नरेंद्र में रविवार को विधानसभा स्तरीय एक कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें बीजद की जीत सुनिश्चित करने को लेकर वरिष्ठ नेताओं के समूह ने कार्यकर्ताओं को गुरुमंत्र प्रदान किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 10:49 PM

राउरकेला. गुरुंडिया ब्लॉक अंतर्गत बणई विधानसभा मंडली के नरेंद्र में रविवार को विधानसभा स्तरीय एक कार्यशाला आयोजित की गयी. माकपा के गढ़ में हुई इस कार्यशाला में 58 पंचायत के 721 वार्ड तथा 309 बूथ से 400 से भी कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में बीजद की जीत सुनिश्चित करने को लेकर वरिष्ठ नेताओं के समूह ने गुरुमंत्र प्रदान किया. इसमें ओडिशा सरकार के मंत्री व जिला पर्यवेक्षक इंजीनियर प्रीतिरंजन घड़ेई, सुंदरगढ़ लोकसभा प्रत्याशी डॉ दिलीप तिर्की, बणई विधानसभा के प्रत्याशी भीमसेन चौधरी समेत अन्य नेता उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री की जनहित योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर दिया जोर

इस कार्यशाला में हलदीकुदर पंचायत के माकपा नेता दामु मुंडा व लहुणीपाड़ा पंचायत के सालेडीही वार्ड मेंबर तथा माकपा नेता हांजुर मुंडा समेत करीब डेढ़ दर्जन माकपाइयों ने बीजद का दामन थामा. इस अवसर राउरकेला जिला बीजद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रद्मुम्न त्रिपाठी समेत कई नेताओं ने उपस्थित रहकर महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की ओर से शुरू की गयी जनहित योजनाओं तथा कार्यक्रमों से जन-जन को अवगत कराने का आह्वान किया. साथ ही विश्वास जताया गया कि इस बार बीजद लोकसभा व बणई विधानसभा में जीत दर्ज कर इतिहास रचेगा. इस कार्यशाला में चार ब्लॉक के बीजद अध्यक्ष रघुनाथ साहू, रस्वाल ओराम, करुणाकर पात्र व गुरुचरण स्वांई समेत सांगठनिक जिला सचिव सुंदरमणि प्रधान, कुमार गौतम बारिक, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रंजीत किसान, विशेष विकास परिषद सदस्य प्यारा बार्ला का सहयाेग रहा. अंत में रत्नाकर किसान ने धन्यवाद दिया.

बीजद में जॉर्ज सेना के विलय की हुई घोषणा

बीजू जनता दल का कार्यकर्ता सम्मेलन बिरमित्रपुर के डाकबंगला में आयोजित हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के मंत्री प्रीति रंजन घड़ई मौजूद थे. साथ में पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की, बिरमित्रपुर बीजद उम्मीदवार रोहित जोसेफ तिर्की, सुंदरगढ़ लोकसभा उम्मीदवार दिलीप तिर्की, जिला परिषद सदस्य राजेंद्र कुजूर, पर्यवेक्षक मनोज सेनापति, नगरपाल संदीप मिश्र, उप नगरपाल निवेदिता बागे, बीजद टाउन अध्यक्ष कुना देव उपस्थित थे. मंत्री प्रीति रंजन घड़ई ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार बिरमित्रपुर में शंख बजेगा, क्योंकि चारों ओर नवीन पटनायक की जय-जयकार हो रही है. श्री तिर्की ने कहा कि चुनाव अभियान चलाने की जिम्मेवारी नगरपाल संदीप मिश्र को दी गयी है. उन्होंने भारी मतों से रोहित जोसेफ तिर्की तथा दिलीप तिर्की को जिताने की अपील की. सभा में भाजपा तथा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता बीजद में शामिल हुए. जॉर्ज सेना के पूरे संगठन के बीजद में विलय की घोषणा जॉर्ज तिर्की ने की.

Next Article

Exit mobile version