Jharsuguda News: बीजद जनता के लिए सदैव काम करता रहेगा : रवि सिंह
Jharsuguda News: झारसुगुड़ा समेत सुंदरगढ़ के राजगांगपुर और बिरमित्रपुर में बीजद का 28वां स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया.
Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिले में गुरुवार को बीजू जनता दल का 28वां स्थापना दिवस धूमधााम से मनाया गया . इस अवसर पर झारसुगुड़ा जिला बीजद अध्यक्ष रवि सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक भी हुई. सबसे पहले जिले के सभी कार्यकर्ताओं और जिला अध्यक्ष ने बड़माल स्थित बीजू जनता दल के संस्थापक बीजूबाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, उसके बाद सरबहाल स्थित बाबा साहब आंबेडकर और ओल्ड बस स्टैंड स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. महिला बीजू जनता दल की ओर से एसपी ऑफिस चौक स्थित पूर्व मंत्री दिवंगत नव किशोर दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा बाद में मरीजों में फलों का वितरण किया गया.
जीव विज्ञानी संजय साहू व अन्य सम्मानित
झारसुगुड़ा शहर के एक निजी होटल में बैठक आयोजित की गयी. जिला अध्यक्ष रवि सिंह, झारसुगुड़ा के वरिष्ठ नेता तापस रायचौधरी, संदीप अवस्थी रघुमणि पटेल, गौतम नाइक, रोजलिन पटेल, तुलाबती मिंज, त्रिनाथ गोल, राजू मणिगराही, जिला परिषद सदस्य दिगंबर भोई और झारसुगुड़ा जिले के पांच ब्लॉक और तीन परिषदों के पार्टी कार्यकर्ता इसमें उपस्थित थे. जिला अध्यक्ष रवि सिंह ने कहा कि बीजू जनता दल अभी सरकार में नहीं होने के बावजूद जनता के लिए काम कर रहा है और आगे भी करता रहेगा. बैठक में जीव विज्ञानी संजय साहू, मातादीन मूंदड़ा और बनमाली सराफ को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में पवन सिंह यादव, प्रताप नंद, पिंटू पाढ़ी, अशोक दास, चिरंजीवी पति, आलोक प्रधान, नीलांबर महापात्र, शशि तिवारी, गजानंद तिवारी, गीतांजलि पंडा, नवनीत कौर, एन साहा, मधुमिता शुनिल, कनिता बेहेरा उपस्थित थे.
राजगांगपुर : बीजू बाबू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
बीजद की ओर से पूरे राज्य में अपना 28वां स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया. राजगांगपुर बीजद की ओर से इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गयेय सुबह 10 बजे अनिल बारला के नेतृत्व में राजगांगपुर नगर मंडल के अनेक अधिकारी व कार्यकर्ता बीजू पटनायक चौक पहुंचे तथा वहां बीजू बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. उसके बाद एक रैली के रूप में सभी सरकारी अस्पताल पहुंचे और मरीजों में फल बांटे गये. इन कार्यक्रमों में उप नगरपाल मो इरफान, बीजद के वरिष्ठ नेता अमरेश पंडा, राजेंद्र लेंका, बसंत टोप्पो, राजेंद्र बेहेरा, रमेश केसरी, सुभद्रा षाड़ंगी, रामचंद्र कुजूर समेत अनेक पार्षदों व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
बिरमित्रपुर : पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करने का किया आह्वान
बिरमित्रपुर बीजू जनता दल (बीजद) कार्यालय में गुरुवार को 28वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक रोहित जोसेफ तिर्की मुख्य अतिथि और पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की सम्मानित अतिथि थे. दोनों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद बीजू बाबू के चित्र पर सभी लोगों ने माल्यार्पण किया. मंच में अन्य अतिथियों में जगदीश अग्रवाल, कुना देव, कमलेश सिंह, अबुल खैरू, वाइस चेयरपर्सन निवेदिता बागे शामिल थे. विधायक रोहित जोसेफ तिर्की ने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने के लिए सक्रिय रूप से काम करने का आह्वान किया. वहीं जॉर्ज तिर्की ने कार्यकर्ताओं से भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए निर्देश दिये. बीएसएल कंपनी की स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि इसके खिलाफ जनआंदोलन किया जायेगा. समारोह में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है