गोड्डा के लोगों को मिलेगा गंगा का शुद्ध पानी, काम युद्धस्तर पर जारी : डॉ निशिकांत दुबे

पथरगामा प्रखंड के दर्जनों गांवों में भाजपा प्रत्याशी ने लोगों से किया जनसंवाद

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 11:32 PM

गोड्डा सांसद सह लोकसभा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे ने चुनाव को लेकर विभिन्न गांवों के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं व जनता के बीच जाकर मोदी के विकास कार्यों के साथ गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में हुए कार्यों को सामने रखा. कई गांवों के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विधायक अमित मंडल, छतीसगढ़ से प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता, जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा, भाजपा नेता रवींद्र महतो साथ चल रहे थे. सांसद ने क्षेत्र भ्रमण की शुरुआत गंगटाकला पंचायत के खैरा गांव से की. दौरे के क्रम में उन्होंने ग्रामीण महिला-पुरुषों से बातचीत की. सांसद ने विकास की रफ्तार बनाए रखने के लिए ग्रामीणों से एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाने की अपील की. इस दौरान सांसद ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को एक-एक कर गिनाया. कहा कि आने वाले समय में जो विकास कार्य अधूरे रह गए हैं, उसे पूरा किया जाएगा. जल्द ही लोगों को गंगा का पानी मिलेगा. युद्ध स्तर पर काम जारी है. श्री दुबे ने कहा कि मोदी सरकार देश को महाशक्ति बनाने में जुटी है. सांसद ने पथरगामा प्रखंड के खैरा, डहरलांगी, परसपानी, तेलोलिया, बोहा, खरियानी, कला डुमरिया, पिपरा, रंगाटांड़, अमडीहा, अंबा, पथरगामा, सोनारचक आदि गांवों का सघन दौरा किया. सांसद ने चिलकारा रमानी टोला में खटिया पर बैठकर महिला-पुरुष-वृद्ध ग्रामीणों से बातचीत की. पथरगामा पुरानी बाजार रोड में भी सांसद ने लोगों को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से अवगत कराते हुए नरेंद्र मोदी को सत्ता में लाने की अपील की. विधायक अमित मंडल ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र का जिस रफ्तार से विकास सांसद डॉ दुबे ने किया है, उसे आगे भी बनाए रखने के लिए पक्ष में भरपूर मतदान कर उन्हें लोकसभा भेजें. भाजपा जात-पात की राजनीति नहीं करती है, बल्कि देश को विकसित बनाने का काम करती है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि संतोष सिंह, देवता पांडेय, भाजपा ओबीसी मोर्चा के गोड्डा जिलाध्यक्ष सुबोध साह, सियाराम भगत, राजेश टेकरीवाल, संजीव टेकरीवाल, सूरज सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह भगत, संजय झा, मुनिलाल भगत, दिलीप सिंह, संतोष पंडित के अलावा मंडल अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version