बामड़ा. कुचिंडा विधानसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी रविनारायण नायक ने सोमवार को रोड शो निकालकर एसडीएम कार्यालय में नामांकन भरा. सोमवार सुबह कॉलेज मैदान से भाजपा नेता बाइक रैली में नगर परिक्रमा कर समलेश्वरी मंदिर पहुंचे. वहां पर आयोजित सभा में कार्यकर्ताओं को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और रविनारायण नायक ने संबोधित किया. सभा के बाद दोपहर दो बजे रवि नायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रोड शो करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे. रविनारायण ने चुनाव अधिकारी कुचिंडा एसडीएम हेमसागर भोई को नामांकन पत्र सौंपा था.
पूर्व विधायक वृंदावन माझी, पूर्व सरपंच मीनाक्षी माझी व पांच अन्य ने दाखिल किया नामांकन
कुचिंडा विधानसभा सीट के लिए अब तक कुल पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. सोमवार को भाजपा प्रत्याशी रवि नारायण नायक, गोविंदपुर की पूर्व सरपंच मीनाक्षी माझी और भाजपा से बीजद में शामिल पूर्व विधायक वृंदावन माझी ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया. मीनाक्षी माझी ने पहले भी कोसल दल के उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा का चुनाव लड़ा है. इससे पहले बीजद उम्मीदवार राजेंद्र छत्रिया और कांग्रेस उम्मीदवार केदारनाथ बरिहा ने नामांकन पर्चा भरा था. मंगलवार को सभी के नामांकन की जांच होगी. गुरुवार को नाम वापिस लेने की आखिरी तिथि है तथा इसी दिन अंतिम सूची जारी होगी.विधानसभा चुनाव की तैयारियों का पर्यवेक्षकों ने लिया जायजा
झारसुगुड़ा जिले की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए नियोजित सामान्य पर्यवेक्षक, वित्त पर्यवेक्षक व पुलिस पर्यवेक्षक ने रविवार को यहां चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किया गया. इन पर्यवेक्षकों ने चुनाव कार्य में लगाये जाने वाले पुरुष/महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की स्थिति, सखी बूथ, सुविधानुसार विभिन्न बूथों पर लगायी जाने वाली महिला कर्मचारी, पोलिंग पार्टी को चुनावी सामग्री का वितरण, आरक्षित कर्मचारियों की स्थिति, मतदाता सूची, इवीएम और वीवीपैट तथा मतदान केंद्रों की स्थिति की भी समीक्षा की. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे ने पर्यवेक्षकों को चुनाव तैयारियों के बारे में जानकारी दी. जिला अपर निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिलाधीश ब्रजबंधु भोई, ब्रजराजनगर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त जिलाधीश किशोर चंद्र स्वांई, झारसुगुड़ा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं डिप्टी मजिस्ट्रेट सब्यसाची पंडा, उपजिलाधीश (चुनाव) प्रसन्न पटेल, तकनीकी निदेशक एवं प्रमुख समीक्षा बैठक में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अक्षय मिश्रा उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है